प्रसाद की जगह कुशल परेरा श्रीलंका टीम में शामिल

Webdunia
सोमवार, 23 मई 2016 (23:22 IST)
कोलंबो। श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाजों की टीम में वापसी हो गई है और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैाजूदा टेस्ट सीरीज के लिए चोटिल तेज गेंदबाज धमिका प्रसाद की जगह कुशल परेरा को टीम में शामिल किया गया है।
       
  
श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि परेरा को चोट के चलते टीम से बाहर हुए प्रसाद की जगह टीम में शामिल किया गया है और वह जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे। 
         
परेरा प्रतिबंध के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। गत वर्ष डोप टेस्ट में विफल रहने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन पर अस्थाई रूप से क्रिकेट खेलने से प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन गत दिनों दोबारा हुए परीक्षण के बाद आईसीसी ने उन्हें निर्दोष मानते हुए उन्हें दोष मुक्त कर दिया था और उन्हें फिर से क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी थी।
            
श्रीलंका टीम के मुख्य चयनकर्ता पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनत जयसूर्या ने कहा, चयन समिति ने परेरा को प्रसाद की जगह टीम में शामिल किए जाने का निर्णय लिया है। टीम में पहले से ही पर्याप्त गेंदबाज हैं इसलिए चयन समिति ने प्रसाद की जगह एक मान्यता प्राप्त बल्लेबाज को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया है। टीम में चार विशेषज्ञ गेंदबाजों के अलावा दो ऑलराउंडर हैं जबकि तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और आफ स्पिनर दिलरुवान परेरा रिजर्व खिलाड़ी हैं।
               
उन्होंने कहा, परेरा जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे और उनके टीम में शामिल होने से निश्चित रूप से टीम का बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा। उल्लेखनीय है कि बल्लेबाजों के बुरी तरह से फ्लाप रहने के बाद श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच मात्र तीन दिनों में पारी और 88 रन के अंतर से गंवा दिया था। श्रीलंका को तीन टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 27 मई से खेलना है।  (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख