भारत के खिलाफ श्रृंखला से बाहर हुआ यह दिग्गज श्रीलंकाई गेंदबाज, जगह मिली इस खिलाड़ी को

WD Sports Desk
गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (12:24 IST)
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंता चामीरा श्वसन संबंधित समस्याओं से उबरने में विफल होने के कारण भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। देश के क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को यह जानकारी दी।

तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो को चामीरा की जगह शामिल किया गया।श्रीलंका क्रिकेट ने ट्वीट किया, ‘‘दुश्मंता चामीरा अभी तक श्वसन संबंधित संक्रमण से उबर नहीं सके हैं इसलिये वह टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में नहीं खेल पायेंगे। असिथा फर्नांडो को चामीरा की जगह टीम में शामिल किया गया। ’’

इस कांफ्रेंस में नवनियुक्त अंतरिम मुख्य कोच सनत जयसूर्या भी मौजूद थे।श्रीलंका के लिए 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 32 वर्षीय चामीरा पूरे करियर में चोटों से जूझते रहे हैं। अब तक उन्होंने 12 टेस्ट, 52 वनडे और 55 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमशः 32, 56 और 55 विकेट लिए हैं।

चामीरा हाल ही में खत्म हुई लंका प्रीमियर लीग में कैंडी फाल्कन्स के लिए कुछ अंतिम मैच नहीं खेले थे। पर यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें चोट कब लगी।

वह पिंडली की चोट के कारण 2022 में एशिया कप और उसके बाद आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में नहीं खेले थे। कंधे की चोट के कारण वह 2023 एशिया कप मे भी नहीं खेले थे।

श्रृंखला के तीनों टी20 मैच पल्लेकेले में होंगे जिसमें पहला मैच 27 जुलाई को खेला जायेगा। इसके बाद 28 और 30 जुलाई को मुकाबले होंगे। इसके बाद तीन मैचों की वनडे श्रृंखला दो, चार और सात अगस्त को कोलंबो में होगी। (भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख