चोट के कारण दुष्मंता चमीरा टेस्ट सीरीज से बाहर

Webdunia
मंगलवार, 24 मई 2016 (21:35 IST)
कोलंबो। श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा पीठ में खिंचाव के कारण इंग्लैंड में जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।             
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने मंगलवार को एक बयान में कहा, आज सुबह तेज गेंदबाज चमीरा की पीठ का स्कैन किया गया जिसमें उनकी पीठ में खिंचाव होने की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने उन्हें चार सप्ताह आराम करने की सलाह दी है। इस कारण उन्हें सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर रखा गया है।
        
24 वर्षीय चमीरा ने पहले टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के सर्वोच्‍च स्कोरर रहे जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली और स्टुअर्ट ब्रॉड का विकेट लिया था। बोर्ड ने कहा कि जल्द ही चमीरा की जगह लेने वाले खिलाड़ी के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। 
                
इससे पहले तेज गेंदबाज धमिका प्रसाद भी कंधे की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज कुशाल परेरा को टीम में शामिल किया गया था। इस कारण श्रीलंका को पहले टेस्ट में पारी और 88 रन से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जाएगा। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख