भारतीय चुनौती के तैयार इंग्लैंड : एलिस्टेयर कुक

Webdunia
शनिवार, 5 नवंबर 2016 (17:05 IST)
मुंबई। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक को यह बात स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है कि उनकी टीम भारत के मुकाबले मजबूत नहीं है लेकिन उन्हें लगता है कि इसी बात से उनकी टीम पर से दबाव उतर जाएगा और वे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में और ज्यादा प्रतिस्पर्धी होकर खेलेंगे।
इंग्लैंड ने भले ही यहां आने से पहले कमजोर बांग्लादेश से 3 दिन के अंदर टेस्ट मैच गंवा दिया होगा लेकिन वह सकारात्मक रूप से राजकोट में 9 नवंबर से श्रृंखला की शुरुआत करेगी। दुनिया की नंबर एक टीम भारत ने 2012 में 31 वर्षीय कुक की अगुवाई वाली इंग्लैंड से 1-2 से हारने के बाद एक भी भी घरेलू सीरीज नहीं गंवाई है।
 
कुक ने कहा कि यह एक बड़ी चुनौती है। जब भी आप नंबर 1 या नंबर 2 रैंकिंग वाली टीम से उनकी ही सरजमीं पर खेलते हो तो यह बड़ा मुश्किल होता है, क्योंकि ये टीमें अपने हालात में सहज होती हैं। जो खिलाड़ी बतौर ग्रुप उपमहाद्वीप में काफी क्रिकेट नहीं खेले हैं, उनके लिए यह उनके लिए काफी चुनौती वाला है।
 
कुक ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में इस टीम ने जो किया है, वो है बड़ी सीरीज में उम्मीदें बढ़ाना। हमने बड़ी सीरीज में सचमुच काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। पिछले साल हम दक्षिण अफ्रीका गए थे और जब वे नंबर 1 थे तब हमने घर के बाहर श्रृंखला जीती थी। 
 
उन्होंने कहा कि यहां अलग-अलग हालात हैं, लेकिन मजबूत नहीं होने से हम पर से काफी दबाव उतर गया। कुक ने कहा कि हमें चयन के लिए हालांकि कुछ बड़े फैसले करने होंगे। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख