IND vs ENG, 4th Test Day 4 : इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 291 रन, भारत को 10 विकेट

Webdunia
रविवार, 5 सितम्बर 2021 (23:40 IST)
लंदन। भारत ने अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों शार्दुल ठाकुर (60), ऋषभ पंत (50), उमेश यादव (25) और जसप्रीत बुमराह (24) के महत्वपूर्ण और उपयोगी योगदान से भारत ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी में 466 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने चौथे टेस्ट मैच में जीत के लिए 368 रन का मुश्किल लक्ष्य रख दिया जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक 32 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 77 रन बना लिए हैं।
 
इंग्लैंड को सोमवार को मैच के पांचवें और अंतिम दिन जीत हासिल करने के लिए 291 रन की जरूरत होगी जबकि भारत को सभी 10 विकेट निकालने होंगे। स्टंप्स के समय रोरी बर्नस् 109 गेंदों में दो चौकों की मदद से 31 और हासिब हमीद 85 गेंदों में छह चौकों के सहारे 43 रन बनाकर क्रीज पर थे।
इससे पहले भारत ने तीन विकेट पर 270 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। कप्तान विराट कोहली ने 22 रन और रवींद्र जडेजा ने नौ रन से आगे खेलना शुरू किया। 
 
दोनों स्कोर को 296 रन तक ले गए जब क्रिस वोक्स ने जडेजा को पगबाधा कर दिया। जडेजा ने 59 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाये। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे उपकप्तान अजिंक्या रहाणे खाता खोले बिना वोक्स की गेंद पर पगबाधा हो गए
 
। विराट टीम के 312 के स्कोर पर ऑफ स्पिनर मोईन अली की गेंद पर एकमात्र स्लिप में क्रैग ओवर्टन के हाथों लपके गए। विराट ने 96 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 44 रन बनाये।
भारत का छठा विकेट 312 के स्कोर पर गिरा। लेकिन इसके बाद ऋषभ और शार्दुल ने सातवें विकेट के लिए 100 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। 
 
पहली पारी में शानदार 57 रन बनाने वाले शार्दुल ने दूसरी पारी में भी कई बेहतरीन शॉट्स खेले और उनके सीधे शॉट्स बेहद आकर्षक थे। इस शतकीय साझेदारी के बाद शार्दुल को इंग्लैंड के कप्तान जो रुट की गेंद पर ओवर्टन के हाथों लपके गए। शार्दुल ने 72 गेंदों पर 60 रन में छह चौके और मोईन अली पर सीधा छक्का लगाया।
 
शार्दुल के आउट होने के एक ओवर और दो रन बाद ही पंत ने मोईन पर तेज शॉट मारा लेकिन मोईन ने अपनी ही गेंद पर कैच लपककर पंत की पारी का अंत कर दिया। पंत ने अपनी छवि के विपरीत 106 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 50 रन बनाये। चायकाल के समय भारत के आठ विकेट गिरे थे।
 
चायकाल के बाद बुमराह टीम के 450 और उमेश 466 के स्कोर पर आउट हुए। वोक्स ने बुमराह को और ओवर्टन ने उमेश को आउट किया। बुमराह ने 38 गेंदों पर 24 रन में तीन चौके लगाए जबकि उमेश ने 23 गेंदों पर 25 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए।
 
इंग्लैंड की तरफ से वोक्स ने 83 रन पर तीन विकेट लिए जबकि ओली रॉबिन्सन और मोईन अली ने दो-दो विकेट हासिल किये। जेम्स एंडरसन, ओवर्टन और कप्तान रूट को एक-एक विकेट मिला। (वार्ता) 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख