इंग्लैंड पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना

Webdunia
शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 (18:26 IST)
कटक। इंग्लैंड क्रिकेट खिलाड़ियों पर यहां भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में धीमी ओवर गति के लिए शुक्रवार को उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया जबकि कप्तान इयोन मोर्गन को उनकी कमाई से 20 प्रतिशत जुर्माना देना होगा।


 
आईसीसी ने बयान में कहा कि इंग्लैंड पर भारत के खिलाफ कटक में दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी मैच रैफरी के एमिरेट्स एलीट पैनल के एंडी पाइक्रोफ्ट ने मोर्गन की टीम को अपने लक्ष्य को हासिल करने के निर्धारित समय से 1 ओवर धीमा पाया गया जिसके बाद यह जुर्माना लगा।
 
इसके अनुसार खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए ओवर गति के उल्लंघन से संबंधित आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5.1 के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में प्रत्येक धीमे ओवर के लिए 10 प्रतिशत जुर्माना लगता है जबकि कप्तान को इसका दोगुना जुर्माना देना पड़ता है। मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और रुचिरा पालीयागुरुगे, तीसरे अंपायर कुमार धर्मसेना और चौथे अधिकारी नितिन मेनन ने यह जुर्माना लगाया। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख