83 पर दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड ने समेटा, दूसरे वनडे में मिली बड़ी जीत

Webdunia
शनिवार, 23 जुलाई 2022 (12:16 IST)
मैनचेस्टर: सैम कुरेन और लियाम लिविंगस्टोन की आतिशी पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय मैच में शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को 118 रन से शिकस्त द।

इंग्लैंड की इस जीत से तीन मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबर हो गयी। बारिश के कारण मैच चार घंटे की विलंब से शुरू हुआ और इस 29-29 ओवर का कर दिया गया।मैन ऑफ द मैच कुरेन ने 18 गेंद में 35 और लिविंगस्टोन ने 26 गेंद में 38 रन बनाये। कुरेन ने दो ओवर में पांच रन देकर एक विकेट भी चटकाया।

इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 28.1 ओवर में 201 रन पर आउट हो गयी। टीम ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी को 20.4 ओवर में 83 रन पर समेट दिया। दक्षिण अफ्रीका के चार बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम रहे जबकि सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने दहाई के आंकड़े में रन बनाये।

इससे पहले इंग्लैंड ने भी 18वें ओवर में 101 रन तक छह विकेट गंवा दिया था लेकिन टीम को बेखौफ होकर खेलने का फायदा मिला। लिविंगस्टोन ने 26 गेंद की पारी में एक चौका और तीन छक्के जड़े तो वही कुरेन ने 18 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाये।

नौवें और 10वें क्रम के बल्लेबाज डेविड विली ने 21 और रशीद ने 12 रन बनाकर टीम स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।दक्षिण अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रिटोरिया ने चार तो वही तबरेज शम्सी और एनरिच नोर्किया ने दो-दो विकेट लिये। कप्तान केशव महाराज को एक सफलता मिली।श्रृंखला का तीसरा मैच रविवार को खेला जायेगा।(एपी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख