Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान में खेलने का डर सता रहा इंग्लैंड को, दौरे से पहले लेगी यह सावधानी

हमें फॉलो करें पाकिस्तान में खेलने का डर सता रहा इंग्लैंड को, दौरे से पहले लेगी यह सावधानी
, शनिवार, 16 जुलाई 2022 (12:51 IST)
कराची: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) का पांच सदस्यीय सुरक्षा दल टीम के दौरे से पहले व्यवस्था और संभावित स्थलों के निरीक्षण के लिए 17 जुलाई को पाकिस्तान का दौरा करेगा।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम 2015 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा करने वाली है। टीम सितंबर या अक्टूबर में सात मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला और तीन टेस्ट मैच खेलेगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ इस प्रतिनिधिमंडल क्रिकेट संचालन से जुड़े दो अधिकारी , दो सुरक्षा विशेषज्ञ और उनके पेशेवर क्रिकेटर संघ का एक प्रतिनिधि शामिल हैं। यह दल लाहौर, कराची, मुल्तान और रावलपिंडी का दौरा करेगा’’

ECB बोर्ड अधिकारी करेंगे पाकिस्तान का दौरा

अधिकारी ने कहा कि इस तरह का निरीक्षण किसी भी विदेशी टीम के दौरे से पहले सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा लेने का हिस्सा है।उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिनिधिमंडल के सदस्य, मैच स्थल, टीम होटल का दौरा करने के साथ सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात कर इंग्लैंड टीम की यात्रा से जुड़े विवरण लेंगे। ’’

इंग्लैंड की टीम को पिछले साल पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करना था लेकिन ईसीबी ने खिलाड़ियों की मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर दौरा रद्द कर दिया था। साल 2021 में तीन दिन के अंतराल में न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द किया था।

पिछले साल सुरक्षा कारणों से रद्द किया था दौरा

ईसीबी ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के शारीरिक और मानसिक हित को प्राथमिकता का हवाला देते हुए दौरे को रद्द करने की बात कही थी जो दौरों पर कोरोना और बायो-बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) से बहुत तनाव में थे।
webdunia

तब ईसीबी ने एक बयान में कहा था, “ इस साल की शुरुआत में हम अक्टूबर में पाकिस्तान में दो अतिरिक्त टी-20 विश्व कप अभ्यास मैच खेलने के लिए सहमत हुए थे, जिसमें पुरुषों के मैचों के साथ-साथ डबल हेडर मुकाबलों के साथ महिलाओं का एक छोटा दौरा भी शामिल था, लेकिन ईसीबी ने इस हफ्ते के अंत में पाकिस्तान में इन अतिरिक्त मैचों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई थी, जिसके बाद हमने अनिच्छा से दोनों टीमों के इस दौरे को रद्द करने का फैसला लिया है। ”

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नव नियुक्त अध्यक्ष रमीज राजा ने ईसीबी के फैसले पर निराशा व्यक्त की थी।राजा ने ट्वीट किया था, ‘‘इंग्लैंड का अपनी प्रतिबद्धता से हटने और अपने क्रिकेट समुदाय के एक सदस्य से वादा पूरा न करने से निराश हूं जबकि इस समय हमें इसकी सबसे अधिक जरूरत थी।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली ही नहीं यह 2 भारतीय क्रिकेटर्स भी नहीं लगते किसी मॉडल से कम