Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोहली ही नहीं यह 2 भारतीय क्रिकेटर्स भी नहीं लगते किसी मॉडल से कम

इनके स्टाइलिश लुक्स की है दुनिया दीवानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोहली ही नहीं यह 2 भारतीय क्रिकेटर्स भी नहीं लगते किसी मॉडल से कम
, शनिवार, 16 जुलाई 2022 (12:20 IST)
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि भारतीय क्रिकेटर्स को जितना खेल के लिए पसंद किया जाता है, उतना ही उनके फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट लिए भी फैन्स काफी पसंद करते हैं।

फैशन और क्रिकेट दोनों साथ ही चलते हैं। इस बात से इनकार करना आसान नहीं। आज टीम इंडिया के कई क्रिकेटर ऐसे हैं जो अपनी स्टाइल और पर्सनालिटी से कई बड़े-बड़े स्टार्स या मॉडल्स को मात देते हैं। इन खिलाड़ियों के खेल के अलावा स्टाइल के भी लाखों फैंस हैं। विराट कोहली का नाम इस मामले में टॉप पर लिया जाता है। वह क्रिकेटर तो हैं लेकिन किसी मॉडल से कम नहीं लगते हैं।

जहां स्टाइल और लुक्स की बात आती है वहां पर ये खिलाड़ी अपने फैशन स्टेटमेंट से छाए रहते हैं। सिर्फ क्रिकेट मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान से बाहर भी इनके चाहने वालों की अच्छी तादाद है। इनका हेयरस्टाइल हो या ड्रेसिंग सेंस, इनके अनेक अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आते है। इसी वजह से इनकी फीमेल फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा होती है।

क्रिकेट के हैंडसम भारतीय खिलाड़ी:

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर विराट कोहली अपने हैंडसम लुक्स की वजह से विज्ञापन जगत में  हमेशा से राज करते आए हैं। विराट अपने लुक्स की वजह से हमेशा प्रशंसको के बीच चर्चा में बने रहते हैं। उनका नाम दुनिया में सबसे अच्छे ढंग से कपड़े पहनने वाले 'बेस्ट ड्रेस्ड इंटरनेशनल मेन' की टॉप-10 पुरुषों की सूची में नॉमिनेट हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सर्वे में बताया गया है कि ज्यादातर लड़ाइयों को विराट कोहली की हेयरस्टाइल काफी पसंद है। सर्वे में फीमेल फैंस उनके स्टाइल और गुड लुक्स को काफी 'कूल' मानती हैं।

के एल राहुल

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बैट्समैन में से एक केएल राहुल अपने खेल के साथ-साथ एक फेमस बॉलीवुड ऐक्ट्रेस के साथ अपने रिश्ते को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। अगर राहुल की उनके स्टाइल और फैशन की बात करें तो खासकर जब बात स्ट्रीट स्टाइल फैशन की हो तो उनका स्टाइल किसी बॉलीवुड सिलेब्रिटी से कम नहीं है। केएल राहुल को भी ब्रांडेड कपड़े, फुटविअर और एक्सेसरीज कैरी करने का शौक है और वह अपने इस स्टाइल को अक्सर फ्लॉन्ट करते भी नजर आते हैं। बात स्ट्रीट स्टाइल की हो तो उसमें भी राहुल हमेशा ही डिफरेंट और बेस्ट दिखने की कोशिश करते हैं। अब इस लुक को ही देखिए। ब्लू-वाइट कलर की रेगुलर स्वेटशर्ट लुक को और बेहतर बना रही है।

शुभमन गिल

बेहद कम समय में भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार हो चुके स्टार ओपनर शुभमन गिल शानदार खेल के साथ-साथ अपने चार्मिंग लुक्स की वजह से भी फैंस के बीच फेमस हैं। यही नहीं, प्रशंसकों के बीच उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर भी काफी चर्चा होती रहती है। शुभमन ने नए हेयर स्टाइल और लुक्स के साथ अपना एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि गिल ने अपने बाल काफी छोटे करवा लिए हैं और उन्हें एक नया कलर भी दिया है। गिल का ये फोटो  सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पद पर बने रहने के लिए दादा और शाह की जोड़ी पहुंची सुप्रीम कोर्ट