Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीम इंडिया में विराट की वापसी, लॉर्ड्स के मैदान पर खेलेंगे वनडे

Advertiesment
हमें फॉलो करें टीम इंडिया में विराट की वापसी, लॉर्ड्स के मैदान पर खेलेंगे वनडे
, गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (17:43 IST)
विराट कोहली कमर के कसावट के कारण लंदन के ओवल में तो पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे लेकिन इस ही शहर के लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया।

टॉस से कुछ देर पहले ही जब बीसीसीआई ने विराट कोहली की नेट प्रैक्टिस करते हुए कुछ फोटो डाली थी तब ही फैंस को लग गया था कि अब विराट के अंतिम ग्यारह में चयन होने की बस औपचारिकता बाकी है।

अगर आज भी विराट कोहली चोट के कारण बाहर बैठे रहते तो यह उनके करियर में पहली बार होता जब वह लगातार 2 मैच सिर्फ चोट के कारण नहीं खेल पाते। यह बात ही विराट कोहली के फिटनेस के स्तर को बयां करती है।
इंडीज दौरे से लिया आराम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को वेस्ट इंडीज दौरे पर होने वाली टी20 श्रंखला के लिये भारतीय टीम की घोषणा की जिसमें विराट कोहली का नाम शामिल नहीं किया गया।

विराट कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह को भी श्रंखला से आराम दिया गया है।उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार कोहली ने बोर्ड से अनुरोध किया था कि उन्हें वेस्ट इंडीज दौरे पर आराम दिया जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दूसरे वनडे में भारत ने टॉस जीता और इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी चुनी