करेन के पंजे के दम पर इंग्लैंड विजयी, अफगानिस्तान को 5 विकेटों से हराया

Webdunia
शनिवार, 22 अक्टूबर 2022 (23:37 IST)
पर्थ:इंग्लैंड ने सैम करेन (10/5) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मैच में शनिवार को पांच विकेट से मात दी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान 112 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैड ने 113 रन के लक्ष्य को 11 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया।

करेन ने इंग्लैंड के लिये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 3.4 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट लिये। करेन इसी के साथ इंग्लैंड के लिये टी20 में पांच विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज बन गये। उन्होंने अफगानिस्तान के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले इब्राहीम ज़ादरान (32) और उस्मान ग़नी (30) को भी आउट किया। अफगानिस्तान ने 17 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाये थे लेकिन 18वें और 20वें ओवर में करेन के चार विकेटों की बदौलत अफगानिस्तान की बाकी टीम तीन रन के अंदर सिमट गई।

इसके अलावा मार्क वुड और बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट लिये जबकि क्रिस वोक्स को एक विकेट हासिल हुआ।

बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अफगान गेंदबाजों ने 112 रन की रक्षा करने में दम-खम दिखाया। पहले विकेट के लिये जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स की 35 रन की साझेदारी के बाद अफगानिस्तान ने कोई साझेदारी नहीं पनपने दी। मुजीबुर रहमान ने डेविड मलान (18) का विकेट लिया जबकि मोहम्मद नबी ने बेन स्टोक्स को दो रन पर बोल्ड किया। राशिद खान ने सात रन पर हैरी ब्रूक को पवेलियन भेजा। दूसरे छोर से हालांकि लियाम लिविंग्सटन ने रन बनाना जारी रखा और इंग्लैंड को 18.1 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचाया। लिविंग्सटन ने 21 गेंदों पर तीन चौकों के साथ नाबाद 29 रन बनाये, जबकि मोईन अली 10 गेंदों पर आठ रन बनाकर नाबाद रहे।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की नजरें श्रृंखला जीतने पर, बड़े नामों को दिखाना होगा दम

मैक्सवेल के धमाल के बाद पाक ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला T20I

ACT में 13 गोलों से भारत ने थाईलैंड को रौंदा (Video Highlights)

दिल्ली कैपिटल्स ने मुनाफ पटेल को IPL 2025 के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया

शमी की जोरदार वापसी से बंगाल ने बनाई मध्य प्रदेश पर बढ़त

अगला लेख