Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने लगाया 221 रनों का ढेर, पाकिस्तान को 63 रनों से हराया

हमें फॉलो करें इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने लगाया 221 रनों का ढेर, पाकिस्तान को 63 रनों से हराया
, शनिवार, 24 सितम्बर 2022 (10:18 IST)
कराची: इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक (80 नाबाद) और बेन डकेट (70 नाबाद) के विस्फोटक अर्द्धशतकों के बाद मार्क वुड (25/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान को दूसरे टी20 मैच में शुक्रवार को 63 रन से मात दी।

इंग्लैंड ने कराची के नेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाये। डकेट और ब्रूक ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को नाकों चने चबवाते हुए चौथे विकेट के लिये 133 रन की विशाल साझेदारी की। डकेट ने 42 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाकर 70 रन बनाये, जबकि ब्रूक ने 35 गेंदों पर आठ चौकों और पांच छक्कों की बदौलत 81 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान 222 रन के बड़े लक्ष्य के सामने लाजवाब नज़र आयी और 20 ओवर में 158/8 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। शान मसूद ने 40 गेंदों पर नाबाद 66 रन की जुझारू पारी खेली, हालांकि उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।
webdunia

कप्तान बाबर आज़म (08) और मोहम्मद रिज़वान (08) सहित छह पाकिस्तानी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में असफल रहे। मोहम्मद खुशदिल (29) ने कुछ देर शान का साथ दिया और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिये 62 रन की साझेदारी हुई। इसके अलावा मोहम्मद नवाज ने भी 19 रन का योगदान दिया।

इंग्लैंड के लिये वुड ने चार ओवर में सिर्फ 25 रन देकर तीन विकेट लिये। आदिल रशीद को दो विकेट जबकि रीस टोपली और सैम करन को एक-एक विकेट हासिल हुआ।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वाह DK Boss! 2 गेंदों में छक्का चौका लगाकर बने फिनिशर (Video)