डकवर्थ लुईस नियम से इंग्लैंड 6 रन से जीता

Webdunia
गुरुवार, 28 सितम्बर 2017 (01:18 IST)
लंदन। किंग्सटन ओवल के मैदान पर आज इंग्लैंड ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज को चौथे‍ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 6 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेजबान इंग्लैंड ने पांच वनडे मैचों की सीरीज को 30 की अग्रता के साथ अपने कब्जे में कर लिया है। इस मैच को वेस्टइंडीज के इविन लुईस (रिटायर हर्ट) के तूफानी 176 रनों के लिए भी याद किया जाता रहेगा।
 
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी की चुनौती को स्वीकार करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा  कर डाला। इविन लुईस ने अंग्रेज गेंदबाजों के धुर्रे बिखेरते हुए 130 गेंदों पर 17 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 176 रन ठोंक डाले। 
 
लुईस रिटायर्ड हर्ट हुए और दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतरे। उनके अलावा कप्तान जेसन होल्डर ने भी 77 रनों की पारी खेली। उन्होंने 62 गेंदों का सामना किया और 4 चौकों के अलावा 4 छक्के भी उड़ाए। 
 
आसमान में पहले से ही बादल छाए हुए थे और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को इसका आभास भी था। यही कारण है कि बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरे। जब इंग्लैंड का स्कोर 35.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 258 रनों पर पहुंचा था, तब ऐसी तेज बारिश हुई कि फिर दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका। डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को 6 रनों से विजयी घोषित किया गया।
 
इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने 35 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से नाबाद 43 और मोईन अली ने 25 गेंदों पर 6 चौकों व 2 छक्कों की मदद से नाबाद 48 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की टीम दो वनडे मैच पहले ही जीत चुकी थी जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द घोषित कर दिया था। चौथे मैच को जीत के साथ ही उसने सीरीज पर भी अपना अधिकार जमा लिया है।  (वेबदुनिया न्यूज)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख