Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने ली 345 रनों की बढ़त, 8 विकेट खोकर बनाए 423 रन

हमें फॉलो करें तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने ली 345 रनों की बढ़त, 8 विकेट खोकर बनाए 423 रन
, गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (23:12 IST)
लीड्स:फार्म में चल रहे कप्तान जो रूट (121 रन) ने भारतीय गेंदबाजों पर दबदबा बनाते हुए बड़ी सहजता से रन जुटाये जिससे इंग्लैंड ने गुरूवार को यहां तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में आठ विकेट पर 423 रन बनाकर 345 रन की बढ़त हासिल की और मेहमान टीम पर शिकंजा कस दिया।

 
रूट ने फुटवर्क और सही टाइमिंग का शानदार नजारा पेश करते हुए क्रीज पर उतरते ही तेजी से रन जुटाना शुरू कर दिया। पहले दो टेस्ट में शतक जड़ने वाले रूट ने भारतीय गेंदबाजों को इस मैच में भी कोई मौका नहीं दिया और इशांत शर्मा (92 रन देकर कोई विकेट नहीं) की गेंद को सीमा रेखा के पार कराकर 23वां शतक पूरा किया जो श्रृंखला में उनका तीसरा सैकड़ा है। जसप्रीत बुमराह (58 रन देकर एक विकेट) ने बोल्ड कर उनकी 14 चौके जड़ित खूबसूरत पारी का अंत किया।
 
स्टंप तक पुछल्ले बल्लेबाज क्रेग ओवरटन 24 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि ओली रोबिनसन ने खाता नहीं खोला था।
 
भारतीय तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने 87 रन देकर तीन विकट झटके जबकि मोहम्मद सिराज को दो और बुमराह को एक विकेट मिला। बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने श्रृंखला का पहला विकेट हासिल कर दो खिलाड़ियों को आउट किया। अब देखना होगा कि भारतीय टीम दूसरी पारी में किस तरह की बल्लेबाजी करती है क्योंकि अभी मैच में तीन दिन बचे हैं।
 
 
इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाये 120 रन से आगे खेलना शुरू किया और सुबह के सत्र में 62 रन जोड़े जिसमें भारतीय गेंदबाजों को दो विकेट मिले। भारत पहली पारी में 78 रन पर सिमट गया था जिससे गेंदबाजों पर दबाव साफ झलक रहा था और पिच से भी उन्हें मदद नहीं मिली। लार्ड्स पर यादगार जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की गेंदों पर कई बाउंड्री लगी।
 
दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने 116 रन बनाये और एकमात्र विकेट डेविड मलान (70 रन, 11 चौके) के रूप में गंवाया। सिराज (86 रन देकर दो विकेट) की फुल लेंथ गेंद मलान के बल्ले का किनारा चूमती हुई विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गयी जिस पर भारतीय खिलाड़ियों की कैच की अपील को अंपायर ने ठुकरा दिया। पर गेंदबाज के कहने पर कप्तान विराट कोहली ने रिव्यू लिया और भारत को तीसरा विकेट मिल गया।
webdunia
तीसरे सत्र में मेजबानों ने 125 रन जोड़े जिसमें शमी ने जॉनी बेयरस्टो का विकेट झटककर भारत को चौथी सफलता दिलायी। कोहली ने बेयरस्टो का यह शानदार कैच लपका जिन्होंने अपनी 29 रन की पारी के दौरान जडेजा (88 रन देकर दो विकेट) की मिडिल स्टंप गेंद को उठाकर मिडविकेट पर छक्का लगाया था।
 
 
शमी ने फिर जोस बटलर (07) को क्रीज पर जमने का मौका नहीं दिया जो उनकी गेंद पर चौका लगाने के बाद इशांत को कैच देकर पवेलियन पहुंचे।
 
बुमराह ने 383 रन पर रूट को बोल्ड किया और मोईन अली दो गेंद खेलने के बाद खाता खोले बिना इसी स्कोर पर आउट हो गये जिन्हें जडेजा ने कैच आउट कराया।सिराज ने सैम करन (15) को आउट कर अपना दूसरा विकेट झटका।
 
इससे पहले रूट अपनी ‘मास्टरस्ट्रोक’ पारी के दौरान एक समय ‘रन अ बॉल’ रन बना रहे थे, उन्होंने शमी की आफ स्टंप के बाहर जाती शार्ट लेंथ गेंद को चौके के लिये भेजकर महज 57 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्हें दूसरे छोर पर मलान से पूरा सहयोग मिला।
 
तीन साल में अपना पहला टेस्ट खेल रहे मलान अच्छी लय में थे और क्रीज पर जम गये थे। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 189 गेंद में 139 रन की भागीदारी के दौरान दर्शकों के लिये कई दर्शनीय शॉट खेले।
webdunia
भारत को नयी गेंद लेने के बाद अपने गेंदबाजों से विकेट लेने की उम्मीद थी, पर उन्हें दूसरे सत्र में एकमात्र सफलता चाय सत्र की अंतिम गेंद पर मिली जिसमें सिराज ने मलान को पंत के हाथों कैच आउट कराया।
 
 
कप्तान से प्रेरणा लेते हुए मलान ने भी अपना अर्धशतक पूरा करने के लिये तेजी से रन बनाये जिसमें उन्होंने शमी की गेंद पर थर्ड मैन पर और प्वाइंट की ओर लगातार दो चौके जमाये। फिर एक रन लेकर सातवां अर्धशतक पूरा किया और दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी भी पूरी हुई।
 
भारत ने लंच तक दोनों सलामी बल्लेबाजों रोरी बर्न्स और हसीब हमीद को आउट कर दिया था लेकिन इंग्लैंड पर दबाव बनाने के लिये इतना काफी नहीं था जिसने लंच तक दो विकेट पर 182 रन बनाये।
 
 
शमी सुबह भारत के चारों तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा खतरनाक दिखे, बाकी अन्य को लगातार दूसरे दिन सीम या स्विंग मूवमेंट का फायदा नहीं मिला।
 
शमी ने ‘राउंड द विकेट’ गेंदबाजी करते हुए खेल के पहले घंटे में बर्न्स (61 रन, छह चौके, एक छक्का) को बोल्ड किया। शमी की शानदार गेंद पर बर्न्स ने कवर ड्राइव खेलने का प्रयास किया, पर यह दनदनाते हुए उनके ऑफ स्टंप उखाड़ गयी।
 
इस तरह बर्न्स और हमीद के बीच पहले विकेट की 135 रन की भागीदारी का अंत हुआ।भारत को दूसरा विकेट जडेजा ने दिलाया जिन्होंने दिन के अपने पहले ही ओवर में हमीद (195 गेंद में 68 रन, 12 चौके) को बोल्ड किया।जडेजा ने अपनी खूबसूरत गेंद पर क्रीज पर जमे हुए हमीद का बड़ा विकेट झटका और यह उनका श्रृंखला में पहला विकेट भी था।
 
 
भारत के लिये सुबह के सत्र में इशांत ने गेंदबाजी शुरू की, हालांकि वह पिच पर सही लाइन एवं लेंथ हासिल करने में जूझते दिखे। भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण स्विंग के बजाय सीम पर ज्यादा निर्भर करता है लेकिन वे पिच से ज्यादा मूवमेंट हासिल नहीं कर सके। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कभी लगा था सिफारिशी क्रिकेटर का आरोप, अब PCB अध्यक्ष बनेंगे रमीज राजा