Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंग्लैंड ने पांचवें वनडे में पाकिस्तान को 54 रनों से हराकर 4-0 से सीरीज जीती

हमें फॉलो करें इंग्लैंड ने पांचवें वनडे में पाकिस्तान को 54 रनों से हराकर 4-0 से सीरीज जीती
, सोमवार, 20 मई 2019 (23:20 IST)
लीड्स। जो रूट (84 रन) और कप्तान इयोन मोर्गन (76 रन) की बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारियों के बाद क्रिस वोक्स (54 रन पर 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने 5वें और आखिरी वनडे में पाकिस्तान को 54 रन से पीटते हुए 5 मैचों की सीरीज 4-0 से अपने नाम कर ली है।
 
30 मई से होने जा रहे आईसीसी विश्व कप की मेजबान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 351 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 297 रनों पर ढेर हो गई।
 
इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण पिचों पर आईसीसी विश्व कप में इस बार गेंदबाजों की अहम भूमिका मानी जा रही है और ऐसे में दोनों टीमों के बीच हुई सीरीज बड़े स्कोर वाली रही। इंग्लैंड की पारी में मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और रूट ने 73 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 84 रन और मोर्गन ने 64 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के लगाकर 76 रनों की पारियां खेलीं।
 
जेम्स विंस ने 33, जॉनी बेयरस्टो ने 32 और विकेटकीपर जोस बटलर ने 34 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से शाहिन शाह अफरीदी ने 10 ओवरों में 82 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि इमाद वसीम किफायती साबित हुए और 53 रन पर 3 विकेट निकाले।
 
पाकिस्तान की विश्व कप टीम का हिस्सा बल्लेबाज फखर जमान टीम को लक्ष्य का पीछा करने में कोई मदद नहीं दे सके और शून्य पर आउट हुए जबकि आबिद अली ने 5 रन बनाए। खराब शुरुआत के बाद बाबर आजम ने 83 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्का लगाकर 80 रन और कप्तान सरफराज अहमद ने 107 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के लगाकर 97 रन बनाए।
 
वोक्स ने 10 ओवरों में 54 रनों पर 5 विकेट और आदिल राशिद ने 54 रनों पर 2 विकेट निकाले। वोक्स 'मैन ऑफ द मैच' रहे जबकि जेसन रॉय 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा खुलासा, क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 'माही' यह करेंगे