पाकिस्तान ने घुटने टेके, इंग्लैंड को सीरीज में बढ़त

Webdunia
रविवार, 7 अगस्त 2016 (22:52 IST)
बर्मिंघम। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए पाकिस्तान को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। इंग्लैंड ने यह मैच 141 रन से जीतकर चार टेस्टों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।      
इंग्लैंड ने सुबह अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 445 रन पर घोषित की और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 343 रन का लक्ष्य रखा। पहली पारी में 400 रन बनाने वाली पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में 70.5 ओवर में 201 रन पर ढेर हो गई।
         
तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन ने 31 रन पर दो विकेट, स्टुअर्ट ब्राड ने 24 रन पर दो विकेट, क्रिस वोक्स ने 53 रन पर दो विकेट और स्टीवन फिन ने 38 रन पर दो विकेट झटके जबकि ऑफ स्पिनर मोइन अली ने 49 रन पर दो विकेट लिए। पाकिस्तान के लिए ओपनर समी असलम ने सर्वाधिक 70 रन बनाए जबकि पहली पारी के शतकधारी अजहर अली ने 38 और दसवें नंबर के बल्लेबाज सोहैल खान ने 36 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने लंच तक 69 रन पर एक विकेट खोया था लेकिन लंच से चायकाल तक 148 रन तक जाते-जाते पाकिस्तान ने छह विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान का नौवां विकेट 151 के स्कोर पर गिरा। पाकिस्तान की आखिरी जोड़ी सोहैल खान (36) और राहत अली (नाबाद 15) ने 11.1 ओवर तक संघर्ष किया लेकिन मोइन अली ने सोहैल को अपनी ही गेंद पर कैच कर इंग्लैंड को शानदार बढ़त दिला दी।
       
इससे पहले जानी बेयरस्टो (83) और मोइन अली (नाबाद 86) की शानदर पारियों से इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 445 रन पर घोषित कर पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 343 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने सुबह पांच विकेट पर 414 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 445 रन पर घोषित कर दी। 
       
बेयरस्टो कल के अपने 82 रन में एक रन का इजाफा कर पाए और 83 रन बनाकर सोहैल खान की गेंद पर पगबाधा हो गए। अली ने अपने 60 रन के स्कोर में 26 रन का इजाफा किया और 86 रन बनाकर नाबाद रहे। 
 
बेयरस्टो ने 127 गेंदों में आठ चौके लगाए जबकि अली ने 96 गेंदों में दस चौके और दो छक्के उड़ाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर, सोहैल खान और यासिर शाह ने क्रमश: 75, 111 और 172 रन खर्च कर दो-दो विकेट लिए। (वार्ता)  
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

मिचेल स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी ने अहमदाबाद में बांधा समा, चटकाए 3 विकेट

हैदराबादी सूरमा हुए अहमदाबाद में 159 रनों पर ढेर, ट्रेविस हेड और अभिषेक हुए फ्लॉप

IPL 2024 Eliminator: राजस्थान रॉयल्स को रोकनी होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का विजय रथ

IPL 2024 Playoff: हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

WFI ने ओलंपिक कोटा विजेताओं को ट्रायल से छूट दी लेकिन हंगरी में उनका आकलन होगा

अगला लेख