इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर जीती टी-20 श्रृंखला

Webdunia
सोमवार, 26 जून 2017 (00:20 IST)
कार्डिफ। पदार्पण कर रहे डेविड मेलान के अर्द्धशतक के बाद जोर्डन और टाम कुरेन की उम्दा गेंदबाजी से इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली। इंग्लैंड के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम जोर्डन (31 रन पर तीन विकेट) और कुरेन (22 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन ही बना सकी। लियाम प्लंकेट ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट चटकाया।
 
दक्षिण अफ्रीका का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। टीम की ओर से मंगालिसो मोशेहले ने सर्वाधिक 36 रन बनाए जबकि कप्तान एबी डि'विलियर्स ने 35 रन की पारी खेली। इससे पहले मेलान ने पदार्पण करते हुए 44 गेंद में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 78 की तूफानी पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
 
मेलान ने सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 रन की तूफानी साझेदारी भी की। इन दोनों के अलावा जोस बटलर ने भी 22 गेंद में 31 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेन पेटरसन ने 32 रन देकर चार विकेट चटकाए।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख