IND vs ENG Series से बाहर होने के बाद 27 फरवरी को घुटने का ऑपरेशन कराएंगे लीच

Jack Leach को मैदान पर चोट लगने के कारण काफी अधिक सूजन आई और वह दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए

WD Sports Desk
रविवार, 25 फ़रवरी 2024 (13:49 IST)
Jack Leach to undergo knee surgery Hindi News : भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर होने के बाद इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच मंगलवार को घुटने की सर्जरी कराएंगे।
 
 
इंग्लैंड के सबसे अनुभवी स्पिनर के रूप में भारत गए लीच ने हैदराबाद में केवल शुरुआती टेस्ट में हिस्सा लिया जिसे उनकी टीम ने 28 रन से जीता।
 
इस 32 वर्षीय स्पिनर को मैदान पर चोट लगने के कारण काफी अधिक सूजन आई और वह दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए जिसके बाद उन्हें दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ा।
<

Jack Leach is set to undergo surgery for the knee injury that cut short his participation in England’s tour of India 

https://t.co/sn9feEq4qH pic.twitter.com/2lfpjeSJWz

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 24, 2024 >
 
BBC ने लीच के हवाले से कहा, ‘‘सूजन खत्म करने के लिए मैं ऑपरेशन कराने जा रहा हूं क्योंकि यह ठीक नहीं हो रही है।’’
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रोहन रोग (बड़ी आंत को प्रभावित करने वाला रोग) से पीड़ित लीच के लिए घुटने की चोट नवीनतम समस्या है। इससे पहले वह पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण पिछले साल इंग्लैंड में एशेज में भी नहीं खेल पाए थे। पांच साल पहले 2019 में न्यूजीलैंड दौरे पर लीच को सेप्सिस (एक प्रकार का संक्रमण) भी हो गया था।
 
लीच ने कहा, ‘‘यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण था। यह मैदान पर पहली पारी की दूसरी गेंद के दौरान हुआ इसलिए पूरे मैच में मैं घुटने की समस्या के साथ खेल रहा था। इससे उबरने में लंबा समय लगेगा।’’
 
 
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऑपरेशन करवाने की जरूरत है और फिर उम्मीद है कि मैं क्रिकेट खेलना शुरू कर सकूंगा। मुझे क्रिकेट खेलने और फिर से थोड़ी लय हासिल करने में अच्छा लगेगा।’’
 
 
भारत का टेस्ट दौरा खत्म होने के बाद इंग्लैंड अगला टेस्ट लार्ड्स (Lords) में 10 जुलाई से खेलेगा।  (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख