इंग्लैंड को चारों खाने चित कर कीवी टीम ने WTC फाइनल से पहले कोहली एंड कंपनी के लिए बजाई खतरे की घंटी

Webdunia
शनिवार, 12 जून 2021 (23:05 IST)
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट तीसरे दिन का खेल खेला गया। जहां मेहमान कीवी टीम ने दिन की शुरुआत अपने बीते दिन के स्कोर 229/3 के आगे से की।
 
उम्मीद जताई जा रही रही थी कि न्यूजीलैंड तीसरे दिन एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल होगी और देखने को भी लगभग ऐसा ही मिला। टीम पहली पारी में 388 के स्कोर पर ऑलआउट हुई। टीम को इस स्कोर तक पहुँचाने में अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेल रहे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (80), विल यंग (82) और अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने (80) रनों का योगदान दिया।

<

New Zealand's first innings comes to an end on 388 all out

They lead England by 85 runs.#ENGvNZ | https://t.co/wYv4aGrT4y pic.twitter.com/ZSkPsDko0d

— ICC (@ICC) June 12, 2021 >
 
उपरीक्रम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहेगा, टीम के नीचलेक्रम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन फीका देखने को मिला। 
 
इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड 4, मार्क वुड और ओली स्टोन दो-दो और जेम्स एंडरसन एक विकेट लेने में सफल रहे। पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड 85 रनों की अहम बढ़त बनाने में कामयाब रही। 
 
इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान कीवी गेंदबाजों कुछ ऐसी लय में दिखाई पड़े जैसे वो सिर्फ और सिर्फ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारियां कर रहे हो। इंग्लैंड के विशाल बल्लेबाजी क्रम की न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने धज्जियां उड़ाकर रख दी। 

<

What a day at @Edgbaston! Stone and Anderson survive to the close of play. Back tomorrow with England 122-9 and 37 runs ahead. Stone 15* and Anderson 0*. Scorecard | https://t.co/IFSDQOw09C #ENGvNZ pic.twitter.com/IAk07Cd7p3

— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 12, 2021 >
 
रोरी बर्न्स शून्य, डॉमनिक सिबली (8), जैक क्राउली (17), कप्तान जो रूट (11), ओली पोप (23) और पहली पारी में दमदार 81 रन बनाने वाले डेनियल लॉरेंस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। टीम के लिए मार्क वुड ने नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए 29 रनों की अच्छी पारी खेली। 
 
न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में मैट हैनरी और नील वैगनर 3-3, अजाज पटेल दो और ट्रेंट बोल्ट एक विकेट लेने में सफल रहे। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन रहा। 

इंग्लैंड के पास अभी कुल बढ़त सिर्फ 37 रन की हुई है और मैच में अभी भी दो दिन का खेल बाकि है। इसका मतलब साफ है कि भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड बहुत ही दमदार जीत की ओर बढ़ रही है।
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

PM नरेंद्र मोदी वेस्टइंडीज टीम के दो बार के विश्वकप विजेता टीम के कप्तान से मिले

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

INDvsAUS: कप्तान जसप्रीत बुमराह का पंजा, ऑस्ट्रेलिया 104 रनों पर सिमटा

IPL 2025 Auction में ऋषभ पंत पहली पसंद, इन 3 फ्रेंचाइजी में बोली की जंग

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें