Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ENG vs ZIM : जिम्बाब्वे को फॉलोऑन करने के बाद इंग्लैंड बड़ी जीत की ओर

Advertiesment
हमें फॉलो करें ollie pope

WD Sports Desk

, शनिवार, 24 मई 2025 (11:44 IST)
England vs Zimbabwe : इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को फॉलोऑन करने के बाद मेहमान टीम के 30 रन तक दो विकेट झटक कर बड़ी जीत की ओर कदम बढ़ा दिए। जिम्बाब्वे को चार दिवसीय टेस्ट में पारी की हार से बचने के लिए अभी और 270 रन की जरूरत है जबकि उनके आठ विकेट बचे हुए हैं।
 
इंग्लैंड ने पहली पारी छह विकेट पर 565 रन पर घोषित करने के बाद जिम्बाब्वे की पहली पारी को 265 रन पर समेट दिया।  
 
सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट के शानदार पहले टेस्ट शतक ने जिम्बाब्वे ने पहली पारी कुछ संघर्ष दिखाया। चाय के विश्राम के बाद उनके 139 रन पर आउट होने से टीम ने आखिरी सत्र में छह विकेट (पहली पारी के चार और दूसरी पारी के दो) गवां दिये। इसमें दूसरी पारी में बेनेट (एक रन) का विकेट भी शामिल है


इससे पहले शुरुआती दिन दबदबे भरे प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड ने सुबह तीन विकेट पर 498 रन से खेलना शुरू किया और ओली पोप का विकेट गंवा दिया जो रात के स्कोर में महज दो रन जोड़ सके और 171 रन पर आउट हुए।
 
कप्तान बेन स्टोक्स नौ रन बनाकर पवेलियन  पहुंचे जबकि हैरी ब्रुक ने 50 गेंद में 58 रन की पारी खेली और ब्लेसिंग मुजारबानी की गेंद पर आउट हुए जिसके बाद इंग्लैंड ने पारी घोषित कर दी। जेमी स्मिथ चार रन बनाकर नाबाद रहे।
 
जिम्बाब्वे के लिए मुजारबानी ने 143 रन देकर तीन विकेट लिए।
 
जिम्बाब्वे ने लंच तक एक विकेट गंवाकर 73 रन बना लिए थे और टीम इंग्लैंड की पहली पारी से 492 रन से पीछे है।
 
दोनों टीमें 22 साल में पहली बार टेस्ट में आमने सामने हो रही हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हैदराबाद ने बैंगलूरू को दी 42 रनों से करारी हार, टॉप 2 में जाने से रोका