रूट-वोक्स के कमाल से इंग्लैंड ने कब्जाई सीरीज

Webdunia
सोमवार, 6 मार्च 2017 (20:26 IST)
नॉर्थ साउंड (एंटीगा)। जो रूट (नाबाद 90) और क्रिस वोक्स (नाबाद 68) की बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मुकाबले में यहां मेजबान वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है। 
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 47.5 ओवर में टीम 225 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 10 गेंदें शेष रहते हुए 48.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया तथा साथ ही सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। इससे पहले ओपनिंग वनडे में इंग्लैंड ने 45 रन से मैच जीता था। 
 
इंग्लैंड की पारी में 3 बल्लेबाजों ने ही अपने अपने अर्द्धशतकों से लक्ष्य हासिल करने में योगदान दिया और ओपनर जेसन रॉय ने 52 रन, रूट ने नाबाद 90 तथा वोक्स ने नाबाद 68 रन बनाए। रूट को उनकी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए रॉय के साथ 86 रन की साझेदारी की और फिर 7वें विकेट के लिए वोक्स के साथ 102 रन की अविजित साझेदारी कर 10 गेंदें शेष रहते टीम को जीत दिला दी। 
 
वेस्टइंडीज के लिए एश्ले नर्स ने सर्वाधिक 3 विकेट और देवेंद्र बिशू ने 2 विकेट लिए, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम की पारी में ओपनर कार्लोस ब्रेथवेट ने 42 रन, जेसन मोहम्मद ने 50 रन और जोनाथन कार्टर ने 39 रन की पारियां खेलीं। 
 
इंग्लैंड के लिए लियाम प्लेंकेट ने 32 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट निकाले। आदिल राशिद और स्टीवन फिन को 2-2 विकेट मिले। सीरीज का आखिरी मैच ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल में गुरुवार को खेला जाएगा। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख