कीवी महिलाओं का पहले मैच का रिकॉर्ड, इंग्लैंड ने दूसरे मैच में तोड़ा

Webdunia
गुरुवार, 21 जून 2018 (22:27 IST)
टांटन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टांटन में महिला ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन विकेट पर 250 रन का विशाल स्कोर बनाकर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है जबकि इसी ग्राउंड पर न्यूजीलैंड ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ ही कुछ घंटे पूर्व सर्वाधिक स्कोर का यह रिकॉर्ड बनाया था।

न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीमें ट्वंटी 20 त्रिकोणीय सीरीज में खेल रही हैं। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टांटन में ही निर्धारित ओवरों में एक विकेट पर 216 रन बनाए थे लेकिन महिला ट्वंटी 20 में बनाया गया यह रिकॉर्ड स्कोर थोड़ी देर ही रह सका और दूसरे ही मैच में इंग्लैंड ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ ही पहली पारी में तीन विकेट पर 250 रन बनाकर महिला ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का कीवी रिकॉर्ड तोड़ नया रिकॉर्ड कायम कर दिया।

इंग्लैंड ने त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टैमी बियूमोंट ने 63 गेंदों में 18 चौके और चार छक्के लगाकर 116 रन की शतकीय पारी खेली। गत वर्ष महिला वनडे विश्व कप की विजेता टीम इंग्लैंड के लिए बियूमोंट और डानी वाट (56) ने पहले विकेट के लिए ही 147 रन की साझेदारी की।

बियूमोंट ने मैच के बाद हंसते हुए कहा कि उन्होंने अपनी टीम के कोच मार्क रॉबिनसन की सलाह को गंभीरता से ले लिया, जिन्होंने कहा था कि कीवी टीम के रिकॉर्ड स्कोर को मत तोड़ना। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ दो दिनों में दो बार रिकॉर्ड बन गए।

इंग्लैंड ने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 251 रन के लक्ष्य के सामने छह विकेट पर 129 रन के स्कोर पर रोक दिया और मैच 121 रन से जीता। इससे पहले न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका से अपना मैच 66 रन से जीता। कीवी टीम ने निर्धारित ओवरों में एक विकेट पर 216 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम छह विकेट पर 150 रन बना सकी। 
 
इससे पहले न्यूजीलैंड कप्तान सूजी बेट्स ने अपनी टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 124 रन की पारी खेली थी और सोफी डिवाइन (73) के साथ पहले विकेट के लिए 182 रन की साझेदारी की थी। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने मुंबई में मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ 209 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था जिसे न्यूजीलैंड महिला टीम ने 216 रन की पारी के साथ तोड़ दिया था। लेकिन कुछ घंटे बाद इंग्लिश महिलाओं ने पारी में 250 रन बनाकर इसे भी तोड़ दिया।


इंग्लैंड महिला टीम ने एक सप्ताह पूर्व ही महिला और पुरूष दोनों वर्गों में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 490 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड कायम किया था। इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में यह रिकॉर्ड बनाया था, जिसमें एमेलिया केर ने ही रिकॉर्ड नाबाद 232 रन बनाए थे। कीवी खिलाड़ी बेट्स की 124 रन की पारी से उन्होंने महिला ट्वंटी 20 क्रिकेट में सर्वाधिक रिकॉर्ड के मामले में इंग्लिश कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख