पहला वनडे: इंंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

Webdunia
मंगलवार, 23 मार्च 2021 (13:03 IST)
पहले वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने टी-20 सीरीज की तरह ही फिर हेड कहा और सिक्का फिर हैड ही गिरा। विराट कोहली टेस्ट और टी-20 सीरीज में सिर्फ 1-1 ही टॉस जीत पाए थे। मॉर्गन की टॉस में ऐसी धुआंधार शुरुआत से लगता है कि वनडे सीरीज में भी टॉस की कहानी यही रहने वाली है।

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। मोर्गन ने पिच के बारे में कहा, ' यह एक अच्छा विकेट दिख रहा है और इसमें हमारी उम्मीद से ज्यादा घास दिखाई दे रही है। '
 
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में अपने अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली को टीम में शामिल किया है। लेग स्पिनर आदिल राशिद के साथ वह टीम के लिए दूसरा स्पिन विकल्प हैं। वहीं टी-20 सीरीज में बाहर बैठे युवा बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को भी एकादश में स्थान मिला है, जबकि बेन स्टोक्स विश्व कप 2019 के फाइनल के बाद से पहला वनडे खेल रहे हैं।
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस को लेकर कहा, ' वह चाहते थे कि उनकी टीम बल्लेबाजी के लिए अनुकूल इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करे। सच कहूं तो मैं बहुत खुश हूं। हमारी आज की योजना कुछ बदलाव है। मैदान की आउटफील्ड काफी सॉफ्ट है और हम सच में चाहते थे कि हम पहले बल्लेबाजी करें। बल्लेबाजी के लिए यह बहुत अच्छा विकेट है। पिच पर घास बहुत अच्छी है, इसलिए मुझे लगता है कि स्कोरबोर्ड पर चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने का हमारे पास यह अच्छा मौका है। '

यह पहली बार है जब इंग्लैंड वनडे विश्वकप विजेता के तौर पर भारतीय जमीन पर मैच खेलेगा। यही नहीं इंग्लैंड टीम की जर्सी भी विश्वकप 2019 वाली ही है।
<

ODI debut for @krunalpandya24 
International debut for @prasidh43 #TeamIndia @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/Hm9abtwW0g

— BCCI (@BCCI) March 23, 2021 >युवा मध्यम तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया है और हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या ने अपना वनडे डेब्यू किया है।

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने हाल ही में संपन्न विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट में 14 विकेटों के साथ रन भी बनाए हैं। क्रुणाल पांड्या का भी विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट शानदार गुजरा है। टूर्नामेंट में बड़ौदा की तरफ से बतौर कप्तान क्रुणाल ने दो नाबाद शतकों समेत दो अर्धशतक जड़े।
<

Toss Update:

England have won the toss & elected to bowl against #TeamIndia in the first @Paytm #INDvENG ODI.

Follow the match  https://t.co/MiuL1livUt pic.twitter.com/5k5Z5yb8rr

— BCCI (@BCCI) March 23, 2021 >
भारतीय टीम-  रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, पी कृष्णा
 
इंग्लैंड टीम- जेसन रॉय, जॉनी बेरेस्टो, बेन स्टोक्स, इयॉन मॉर्गन, जोस बटलर, सैम बिलिंग्स, मोइन अली, सैम करन, टॉम करन, आदिल रशीद, मार्क वुड
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल