भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टी-20 टीम में शामिल हुआ यह खिलाड़ी था 3 साल से बाहर, बिग बैश ने दिलाया टिकट

Webdunia
गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (21:22 IST)
लंदन: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की आगामी टी-20 श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर दी है। हाल ही में संपन्न बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन इस श्रृंखला के साथ लगभग तीन साल बाद इंग्लैंड की टी-20 टीम में वापसी कर रहे हैं।
 
16 सदस्यीय टी-20 टीम इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करेन, टॉम करेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जैसन राॅय, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ले और मार्क वुड शामिल हैं।
 
टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट के टी-20 टीम से बाहर होने पर टीम के चयनकर्ता ईडी स्मिथ ने कहा कि रूट का यह साल व्यस्त रहना वाला है, इसलिए उन्हें टी-20 श्रृंखला में विश्राम दिया गया है। टी-20 टीम 26 फरवरी को भारत के लिए रवाना होगी और पहला मैच 12 मार्च को खेला जाएगा। ये सभी मैच अहमदाबाद के नए सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

गौरतलब है कि वनडे विश्वकप की विजेता इंग्लैंड की टीम टी-20 में पहले पायदान पर है और भारत तीसरे स्थान पर । इस साल टी-20 विश्वकप भारत में ही होने वाला है इस लिहाज से यह दौरा इंग्लैंड अपने खिलाड़ियों को आजमाने के तौर पर देखेगी। वहीं इंग्लैंड के नजरिए से इसे टी-20 विश्वकप का अभ्यास दौरा भी कहा जा सकता है।(वार्ता)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख