बिना किसी शतक 400 तक पहुंची इंग्लैंड और इंडीज को हरा दिया 238 रनों से

WD Sports Desk
शुक्रवार, 30 मई 2025 (15:17 IST)
ENGvsWI जेकब बेथेल (82),बेन डकेट (60), कप्तान हैरी ब्रूक (57) और जो रूट (60) की अर्धशतकीय पारियों के बाद जेमी ओवर्टन और साकिब महमूद (तीन-तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को रिकार्ड 238 से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की पुरुष एकदिवसीय में रनों के लिहाज से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। मैच में 82 रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के जैकब बेथेल को ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।

एजबेस्टन स्टेडियम में गुरुवार रात खेले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ और बेन डकेट सलामी जोड़ी ने अच्छु शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। सातवें ओवर में अल्जारी जोसेफ ने जेमी स्मिथ (37) को आउट कर वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद इंग्लैंड का जो भी बल्लेबाज क्रीज पर उतरा उसने तेजी के साथ रन बटोरे। बेथेल ने 82 रन की पारी खेली और एक विकेट भी लिया। बेन डकेट (60), जो रूट (57), कप्‍तान हैरी ब्रूक (58) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 400 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

आमिर जंगू (14), गुडाकेश मोती (18) और अल्जारी जोसेफ (12) रन बनाकर आउट हुये। आखिर में बल्‍लेबाजी करने उतरे जायडेन सील्‍स (नाबाद 29) रहे। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 162 रन ही बना सकी और 238 रनों से मुकाबला हार गई। इंग्लैंड की टीम की पुरुष एकदिवसीय में रनों के लिहाज से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले इंग्लैंड ने वर्ष 2018 में ट्रेंट ब्रिज में ऑस्ट्रेलिया पर 242 रनों से जीत दर्ज की थी।

इंग्‍लैंड की ओर से साकिब महमूद और जैमी ओवर्टन ने तीन-तीन विकेट झटके। आदिल रशिद को दो विकेट मिले। ब्रायडन कार्स और जैकब बेथेल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख