डू प्लेसिस और मिलर के शतकों से श्रीलंका ध्वस्त

Webdunia
गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (19:54 IST)
डरबन। फॉफ डू प्लेसिस (105) और डेविड मिलर (नाबाद 117) के शानदार शतकों तथा उनके बीच 5वें विकेट के 117 रनों की जबर्दस्त साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 121 रनों से रौंदकर पांच एक दिवसीय मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। 
 
दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 307 रनों का मजबूत स्कोर बनाने के बाद श्रीलंका को 37.5 ओवर में 186 रनों पर ढेर कर दिया। डू प्लेसिस को उनकी बेहतरीन पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। 
 
डू प्लेसिस ने 120 गेंदों पर 105 रनों में 7 चौके और 1 छक्का लगाया। मिलर ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 98 गेंदों में 117 रनों की अपनी नाबाद पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 22.2 ओवरों में 117 रनों की साझेदारी की जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका 300 का स्कोर पार कर सका। 
 
इसके जवाब में श्रीलंका के कई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत करने के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं बना सके। दिनेश चांडीमल ने 36, कप्तान उपुल तरंगा ने 26, निरोशन डिकवेला ने 25, सचित पतिराना ने 26 और कुशल मेंडिस ने 20 रन बनाए। वायने पार्नेल, इमरान ताहिर और जेपी डुमिनी ने 2-2 विकेट लिए। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख