हमें भारत के साथ बदला चुकता करना है : डुप्लेसिस

Webdunia
शुक्रवार, 5 जनवरी 2018 (00:20 IST)
केपटाउन। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने भारत के खिलाफ बहुप्रतीक्षित पहले टेस्ट मैच से पूर्व शाब्दिक जंग शुरू करते हुए गुरुवार को यहां कि दुनिया की नंबर एक टीम से उन्हें बदला चुकता करना है।
 
 
वे 2015 में भारतीय सरजमीं पर मिली 0-3 की हार का जिक्र कर रहे थे, जिसका बदला चुकता करने के लिए उनकी टीम बेताब है। तीन मैचों की श्रृंखला कल से यहां शुरू हो रही है।
 
डुप्लेसिस ने कहा, मैं नहीं जानता कि भारत के खिलाफ अगली टेस्ट श्रृंखला कब होगी लेकिन संभवत: हम सभी (सीनियर खिलाड़ियों) के पास भारत के खिलाफ खेलने का यह आखिरी मौका है और दक्षिण अफ्रीका में श्रृंखला खेलने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
 
 
जब हम पिछली बार वहां गए थे तो हमें निराशा हुई थी और हमें बदला चुकता करना है, इसलिए हम इस श्रृंखला को लेकर उत्साहित हैं। डुप्लेसिस ने कहा कि न्यूलैंड्स के विकेट पर घास है, जिससे पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका फायदे में रहेगा।
 
उन्होंने कहा, कुछ प्राथमिकताएं हैं, जिनका हम फायदा उठाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। मुझे लगता है कि मैदानकर्मियों ने गर्मी में भी अपने काम को बहुत अच्छी तरह से अंजाम दिया है। विकेट अच्छा दिख रहा है।
 
 
उन्होंने कहा, यह वैसा ही दिख रहा है, जैसा हम चाहते थे। डुप्लेसिस ने विराट कोहली या किसी अन्य खिलाड़ी के साथ प्रतिद्वंद्विता को तवज्जो नहीं दी और कहा कि दक्षिण अफ्रीका अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिए सभी 11 खिलाड़ियों को निशाना बनाएगा।
 
उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर विराट बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। उनके आंकड़े झूठ नहीं बोलते। उम्मीद है कि हम उन पर कुछ दबाव बनाने में सफल रहेंगे। अगर हम उनके बल्ले को खामोश रखने में सफल रहते हैं तो हमारी जीत की संभावना बढ़ जाएगी, लेकिन मैं इसे दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत मुकाबले के रूप में देखता हूं। मैं इसे हम दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता के रूप में नहीं देखता।
 
 
डुप्लेसिस चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। वे जिम्बाब्वे के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट मैच में नहीं खेल थे। दक्षिण अफ्रीका के पास एबी डिविलयर्स और डेल स्टेन भी हैं जो लंबे अर्से बाद टेस्ट मैचों में वापसी कर रहे हैं।
 
डुप्लेसिस की अनुपस्थिति में जिम्बाब्वे के खिलाफ डिविलयर्स ने ही टीम की अगुवाई की थी लेकिन पहले टेस्ट की अंतिम एकादश में उनकी जगह पक्की नहीं है। इसी तरह से दक्षिण अफ्रीका अगर तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरता है तो स्टेन को बाहर बैठना पड़ सकता है।
 
 
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, कई बार यह निराशाजनक होता है। मैं 11 सप्ताह से बाहर हूं और अब मुझे लग रहा है कि मैं खेलने के लिए तैयार हूं। अच्छी बात यह है कि मैं बहुत अधिक मैचों से बाहर नहीं रहा। मैं खेलने के लिए बेताब हूं।
 
उन्होंने कहा, इस मैच के लिए चयन संभवत: अब तक का सबसे मुश्किल काम है। कई संयोजन हैं जिन पर आप गौर कर सकते हैं। यह अच्छी माथापच्ची है। चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलने की भी संभावना है लेकिन हम अब भी इसको लेकर बात कर रहे हैं कि हमारा मजबूत एकादश क्या हो सकता है।
 
 
डुप्लेसिस से जब विशेष रूप से पूछा गया कि क्या स्टेन को टीम में जगह मिलेगी, उन्होंने कहा, यह मुश्किल फैसला होगा। मेरे लिए वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। वह पिछले कुछ समय से नहीं खेला है और उन्होंने अधिक ओवर नहीं किए हैं जैसा कि हम चाहते हैं। 
 
उन्होंने कहा, लेकिन नेट्स पर डेल का सामना करने से पता चल जाता है कि कौशल अपनी जगह बना रहता है। उसके पास वैसी ही तेजी और कुछ स्विंग है। कौशल के लिहाज से लगता है कि वह अपनी पुरानी स्थिति में ही है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

पृथ्वी शॉ से लेकर शार्दूल ठाकुर, इन क्रिकेटर्स को नहीं मिला नीलामी में खरीदार

IPL 2025 Mega Auction में बुमराह का जोड़ीदार पाकर बेहद खुश है अंबानी परिवार

एक खास जीत, अपने बेटे को बताने के लिए मेरे पास कई कहानियां हैं : भावुक हुए बुमराह

Adelaide Test : रोहित शर्मा के आने के बाद केएल राहुल को टीम में मिलेगी जगह? Playing XI देखना होगा दिलचस्प

अगला लेख