Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विराट को गले लगाने वाले फैन को पुलिस ले गई थी थाने, बाद में हुआ फूलों से स्वागत

इंदौर के Holkar Stadium में एक फैन विराट कोहली को गले लगाने कूदा था मैदान के अंदर, बाद में किया गया उसका फूलों से स्वागत

हमें फॉलो करें Virat Kohli

WD Sports Desk

, बुधवार, 17 जनवरी 2024 (16:20 IST)
  • विराट को गले लगाने इंदौर मैदान में घुसा था जबरा फैन 
  • फैन को पुलिस द्वारा थाने ले जाने से पहले विराट ने इंदौर पुलिस से की थी अपील 
  • गले लगाने वाले फैन का फूलों से हुआ स्वागत  
 
Fan Who Hugged Virat Kohli in Gets Felicitated IND vs AFG T20 : भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच Holkar Stadium, Indore में खेला गया था और यह विराट कोहली (Virat Kohli) की 15 महीने बाद T-20 Cricket में वापसी थी, इसलिए यह Virat Fans के लिए एक बड़ा पल था और इंदौर की जनता ने विराट का स्वागत भी वैसा ही किया, मैच शुरू भी नहीं हुआ था और स्टेडियम में बैठे हुए सारे लोग विराट को देखने के लिए इतने उत्सुक थे कि वे बस विराट कोहली का नाम बार बार लिए जा रहे थे।

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी थी और फील्डिंग के दौरान जिस तरफ विराट जाते, उस तरफ से लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उन्हें ज़ोर ज़ोर से आवाज देने लगते।
यहाँ तक कि मैच के दौरान एक जबरा फैन विराट कोहली (Virat Kohli Fan) को गले लगाने के लिए मैदान में भी घुस गया था और ऐसा करने में कामयाब भी हुआ।

हालांकि दक्षिण तुकोगंज (South Tukoganj) पुलिस स्टेशन ले जाने से पहले पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उस व्यक्ति के पास मैच के टिकट थे और वह Narendra Hirwani Gate से अंदर आया था, उन्होंने कहा कि वह आदमी विराट कोहली का बहुत बड़ा प्रशंसक था और उनसे मिलने के लिए फेंसिंगको लांघकर मैदान में घुसा। विराट कोहली तब बाउंड्री रोप के पास फील्डिंग कर रहे थे, तभी वह फैन सुरक्षा बैरिकेड को पार कर मैदान में घुस गया। 
 
विराट कोहली एक स्टार बल्लेबाज हैं, पूरी दुनिया के लोग उनके नाम से वाकिफ हैं, यहाँ तक कि दूसरे खेलों के बड़े बड़े खिलाड़ी भी। विराट से एक बार बात करना, उन्हें जी भर को देख लेना उनके Fans कि दिली इच्छा होती है। हाँ यह अलग बात है कि इस तरह से अपना प्यार उनके लिए जाहिर करना ठीक नहीं है।

नियम और कानून इसीलिए बनाए जाते हैं ताकि किसी को किसी प्रकार कि हानि न हो, लेकिन विराट जितने लोगों के चहिते हैं उतने दयालु भी, जब पुलिस उस शख्स को पकड़ कर बाहर ले जा रही थी, विराट पुलिस वालों से कह रहे हैं 'आराम से आराम से' 
 
उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को उस फैन से आराम से निपटने और कठोर नहीं होने के लिए कहा था। उसके बाद हालही में एक और वीडियो सामने आया जिसमे उस शख्स के दोस्त उसे फूलों कि माला पहना रहे हैं। 

 
Holkar में छाया था विराट का जादू 
विराट कोहली की वापसी की बात करें तो आज वे एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भारत का तीन मैचों कि सीरीज का आखरी मैच खेलेंगे। इंदौर में खेले गए मैच में वे कप्तान रोहित शर्मा के 0 पर आउट होने के बाद मैदान में आए और आते ही आक्रामक अंदाज में यशस्वी जायसवाल के साथ बल्लेबाजी करने लगे। उन्होंने 5 चौक्के की मदद से 16 गेंदों में 29 रन बनाए। इस दौरान उनका Strike Rate 181.25 था।
 
 
 
टी20 में रन चेज़ में विराट कोहली :
(Virat Kohli in the run chases in T20is)
 
- 46 पारी
- 2,012 रन
- 71.85 औसत
- 136.96 स्ट्राइक रेट
- 20 अर्द्धशतक


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या उज़्बेकिस्तान को हरा सकता है भारत? जानिए फीफा रैंकिंग का अंतर