Fans apply for Team India head coach Google Forms : 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले T20 World Cup के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का टीम इंडिया के हेड रोच के रूप में कार्यकाल ख़त्म हो जाएगा इसलिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आवदेन के लिए फॉर्म जारी किए। जहां इस पद के लिए टॉप ऑप्शन वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) और अनिल कुंबले (Anil Kumble) जैसे बड़े नाम हैं वहीँ, ऐसे लोगों ने भी फॉर्म भरें हैं जिनके ट्वीट देखकर आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी।
दरअसल, BCCI ने आवेदन के लिए गूगल फॉर्म जारी किए, जिसपर लोगों ने अलग अलग रिएक्शन दिए हैं और गली में क्रिकेट खेलने वाले लोगों ने भी टीम इंडिया के हेड कोच के लिए अप्लाई कर दिया है।
एक यूजर ने X (पूर्व ट्विटर) पर अपने आवेदन जमा करने का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा ''अपना आवेदन जमा कर दिया है, टीम इंडिया को कोचिंग देने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।''
एक अन्य यूजर ने लिखा "अपना आवेदन पत्र जमा कर दिया है। उम्मीद है कि मेरी विशेषज्ञ कोचिंग और मार्गदर्शन के तहत, भारत दक्षिण अफ्रीका में 2027 विश्व कप जीतेगा।"
वहीँ एक और यूजर ने लिखा 'इतना बड़ा आर्गेनाईजेशन होने के बाद भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड एक साइट नहीं निकाल सकता था, मैं तो 4-5 आईडी से फॉर्म भरूंगा'
फॉर्म भरने की डेडलाइन 27 मई है, 26 मई को आईपीएल खत्म हो जाएगा, राहुल द्रविड़ को फिर से आवेदन देने की भी छूट है। बीसीसीआई ने कहा, "चयन प्रक्रिया में आवेदनों का व्यापक मूल्यांकन, उसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का मूल्यांकन शामिल होगा।"