फारुख इंजीनियर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से की यह अपील...

Webdunia
गुरुवार, 1 नवंबर 2018 (19:15 IST)
लंदन। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान से प्रधानमंत्री बने इमरान खान से अपील की है कि वह अपने राजनीति रुतबे का इस्तेमाल करें और भारत तथा पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करें।


मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले के बाद से राजनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध नहीं हैं और दोनों देश विश्व कप और एशिया कप जैसे कई देशों की मौजूदगी वाले टूर्नामेंट में ही आपस में खेलते हैं।

दोनों देशों के बीच पिछली बार टेस्ट मैच 2007 में बेंग्लुरू में खेल गया था। इस हफ्ते लंदन में पहले रणजी स्मृति सार्वजनिक संवाद के दौरान 1960 और 70 के दर्शक के आक्रामक खिलाड़ी इंजीनियर ने कहा, ‘इमरान खान, वह अब प्रधानमंत्री हैं। उम्मीद करता हूं कि भारत और पाकिस्तान बातचीत शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा, उन्हें एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए क्योंकि इससे पाकिस्तान क्रिकेट, उनकी अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा। लेकिन आप सीमा पर गोलीबारी जैसी बाते सुनते हो। आपके बीच बातचीत होनी ही चाहिए।

अपनी पीढ़ी के बेहतरीन आलराउंडरों में से एक इमरान इसी साल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने और इंजीनियर के कहा कि अब उनके पास इस गतिरोध को खत्म करने का अधिकार है।

उन्होंने कहा, एक क्रिकेटर के रूप में मैं भारत और पाकिस्तान को खेलते हुए देखना पसंद करूंगा। लेकिन यह राजनीतिक नेताओं को मनाने का मामला है। इंजीनियर ने कहा, हम समान लोग हैं। दोनों देशों के पास बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और मैं इसे (दोनों देशों के बीच मैच) होते हुए देखना चाहता हूं लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो रहा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख