फारुख इंजीनियर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से की यह अपील...

Farooq Engineer
Webdunia
गुरुवार, 1 नवंबर 2018 (19:15 IST)
लंदन। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान से प्रधानमंत्री बने इमरान खान से अपील की है कि वह अपने राजनीति रुतबे का इस्तेमाल करें और भारत तथा पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करें।


मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले के बाद से राजनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध नहीं हैं और दोनों देश विश्व कप और एशिया कप जैसे कई देशों की मौजूदगी वाले टूर्नामेंट में ही आपस में खेलते हैं।

दोनों देशों के बीच पिछली बार टेस्ट मैच 2007 में बेंग्लुरू में खेल गया था। इस हफ्ते लंदन में पहले रणजी स्मृति सार्वजनिक संवाद के दौरान 1960 और 70 के दर्शक के आक्रामक खिलाड़ी इंजीनियर ने कहा, ‘इमरान खान, वह अब प्रधानमंत्री हैं। उम्मीद करता हूं कि भारत और पाकिस्तान बातचीत शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा, उन्हें एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए क्योंकि इससे पाकिस्तान क्रिकेट, उनकी अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा। लेकिन आप सीमा पर गोलीबारी जैसी बाते सुनते हो। आपके बीच बातचीत होनी ही चाहिए।

अपनी पीढ़ी के बेहतरीन आलराउंडरों में से एक इमरान इसी साल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने और इंजीनियर के कहा कि अब उनके पास इस गतिरोध को खत्म करने का अधिकार है।

उन्होंने कहा, एक क्रिकेटर के रूप में मैं भारत और पाकिस्तान को खेलते हुए देखना पसंद करूंगा। लेकिन यह राजनीतिक नेताओं को मनाने का मामला है। इंजीनियर ने कहा, हम समान लोग हैं। दोनों देशों के पास बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और मैं इसे (दोनों देशों के बीच मैच) होते हुए देखना चाहता हूं लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो रहा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख