रबाडा पर लगा यह आरोप, हो सकते हैं श्रृंखला से बाहर...

Webdunia
शनिवार, 10 मार्च 2018 (18:39 IST)
पोर्ट एलिजाबेथ। दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कैगिसो रबाडा पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में स्टीवन स्मिथ को कंधा मारने के मामले में लेवल-दो का आरोपी पाया गया है, जिसके बाद उन पर शेष सीरीज़ से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रबाडा को मैच में उनके व्यवहार के लिए लेवल दो आरोप का आरोपी पाया है। सेंट जार्ज पार्क में शुक्रवार को दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन रबाडा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ को विकेट के पीछे लपका और विकेट का जश्न मनाते समय स्मिथ को जानकर कंधा मारते हुए दिखाई दिए।

मैच रेफरी जैफ क्रो शनिवार की शाम इस मामले में सुनवाई करेंगे, जबकि रबाड़ा इस आरोप के खिलाफ अपना पक्ष रखेंगे। रबाडा के खाते में पहले ही पांच डी-मेरिट अंक हैं और तीन और अंक मिलने पर उन्हें दो निलंबन अंक मिलेंगे, जिसका मतलब होगा कि उन्हें दो टेस्ट मैचों के लिए बैन कर दिया जाएगा। ऐसे में मौजूदा चार टेस्टों की सीरीज़ से वे बाहर हो जाएंगे। रबाडा को तीन डी-मेरिट अंक 12 महीने पहले ही मिले थे। उन्हें यह अंक वनडे मैच में श्रीलंका के निरोशन डिकवेला को कंधा मारने के लिए मिले थे, जबकि एक अंक उन्हें इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के साथ उलझने पर, जबकि गत माह एक अंक भारतीय ओपनर शिखर धवन से उलझने पर मिला था।

आईसीसी के नियमानुसार, खिलाड़ी के डी-मेरिट अंक उसके खाते में दो साल के लिए रहते हैं। रबाडा को स्मिथ के साथ हुए इस ताजा विवाद में यदि लेवल-दो का दोषी पाया गया तो उन्हें तीन डी-मेरिट अंक मिलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही मौजूदा विवादास्पद सीरीज़ में रबाडा तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें तीन डी-मेरिट अंक मिलेंगे।

इससे पहले डेविड वार्नर को भी इतने अंक मिले हैं, जबकि क्विंटन डी काक को एक अंक मिला था। दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच पहले टेस्ट में काफी विवाद हुआ था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को एबी डी'विलियर्स को आउट करने के बाद हवा में गेंद को गलत भावना से उछालने के मामले में दोषी करार दिया गया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख