दिग्गज गेंदबाज होल्डिंग ने की धोनी की तारीफ, बोले- हर बाधा को पार करने में थे माहिर...

Webdunia
रविवार, 23 अगस्त 2020 (12:04 IST)
किंगस्टन। वेस्टइंडीज के अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने हाल में संन्यास लेने पर महेंद्र सिंह धोनी को 'लीक से हटकर' खिलाड़ी करार दिया जिन्होंने अपने करियर के शुरू से ही विरोधी टीमों को तहस-नहस करने में कसर नहीं छोड़ी और फिर हमेशा खुद के खेल पर नियंत्रण बनाए रखा।

कप्तान के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की सभी ट्रॉफियां जीतने वाले धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने अपना आखिरी मैच एक साल से भी अधिक समय पहले विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। होल्डिंग ने दुनियाभर के अन्य क्रिकेटरों की तरह धोनी की जमकर प्रशंसा की।

होल्डिंग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, धोनी ने जब पहली बार भारत की तरफ से वनडे खेलना शुरू किया तो उनके लंबे बाल हुआ करते थे। वे लीक से हटकर नजर आते थे। वे ऐसे नजर आते हैं जैसे वे अपने सामने आने वाली हर चीज को तहस-नहस करने के लिए आए हैं और उन्होंने काफी हद तक ऐसा किया।

धोनी ने अपने करियर में कई तरह की ‘हेयरस्टायल’ अपनाई लेकिन अपने करियर के शुरुआती चरण में वे लंबे बाल रखा करते थे जिनको लेकर काफी चर्चा हुई थी। उन्होंने भारत की तरफ से 2004 में पदार्पण किया था।

होल्डिंग ने उनकी लंबे शॉट लगाने की क्षमता की तारीफ करते हुए कहा, अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने 229 छक्के (वनडे में) लगाए। जब आप इस संख्या के बारे में सोचते हो तो आप यह भी सोचते हों कि उन्होंने इतने छक्के और चौके लगाने के लिए 40 साल तक क्रिकेट खेली होगी। लेकिन यही उनका स्वभाव है।

उन्होंने कहा, जब धोनी ने शुरुआत की थी तो वह बिग हिटर थे और इसलिए उन्होंने इतने अधिक चौके और छक्के लगाए। जब उनके बाल थोड़ा सफेद होने लगे तो उन्होंने इसमें थोड़ा बदलाव किया और उनकी बल्लेबाजी अधिक नियंत्रित हो गई।

उन्होंने कहा, जिसने भी मैदान पर धोनी को देखा होगा वह जानता था कि वे नियंत्रण में और शांतचित रहते हैं और कभी नियंत्रण से बाहर नहीं जाते। भारत को टी20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाने वाले कप्तान धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में गिना जाता रहा है।

होल्डिंग ने कहा, वे क्या शानदार कप्तान थे। वे कितने सफल रहे। जब वे कप्तानी कर रहे होते थे तो आपने कभी उन्हें उत्तेजित होते हुए नहीं देखा होगा। उन्होंने कहा, अगर चीजें नियंत्रण से बाहर जा रही हों तो वे अपने खिलाड़ियों को बुलाते थे। उनसे शांतचित होकर बात करते थे और चीजें खुद ही बदल जाती थीं। उनका इस तरह का प्रभाव था।

धोनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैचों में 4,876 रन बनाए तथा 256 कैच लेने के अलावा 38 स्टंप किए। उन्होंने 321 वनडे में 10,773 रन बनाने के अलावा 321 कैच लिए और 123 स्टंप किए। उन्होंने 98 टी20 मैच खेले जिसमें 1617 रन बनाए, 57 कैच लिए और 34 स्टंप किए। उन्होंने टेस्ट मैचों में छह शतक और वनडे में 10 शतक लगाए।

होल्डिंग ने कहा कि यह सराहनीय है कि धोनी ने अपने करियर में लगभग 5000 टेस्ट रन बनाए और विकेटकीपर की अपनी भूमिका के साथ हमेशा न्याय किया। उन्होंने कहा, उनका करियर क्या शानदार था। उन्होंने लगभग 5000 टेस्ट रन बनाए जबकि वे विशुद्ध रूप से बल्लेबाज नहीं थे, वे विकेटकीपर थे। इतने लंबे करियर में विकेटकीपर रहते हुए इतनी अच्छी भूमिका निभाना सराहनीय है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

IPL Playoff में बैंगलुरू ने बनाई जगह, चेन्नई को नहीं छूने दिया 200 रनों का आंकड़ा

IPL Playoff के लिए बैंगलूरू को चेन्नई को 201 रनों तक रोकने की जरूरत

शीर्ष पर काबिज कोलकाता को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान

CSK vs RCB चेन्नई ने बैंगलूरू के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत

अगला लेख