बोल्ट ने कहा, शिखर, रोहित और विराट दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक

Webdunia
शुक्रवार, 25 जनवरी 2019 (16:27 IST)
माउंट माउंगानुइ। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शुक्रवार को कहा कि मेजबान टीम का लक्ष्य शनिवार को दूसरे वनडे में भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को सस्ते में पैवेलियन भेजने का होगा। एक दिवसीय प्रारूप में भारत के शीर्षक्रम के तीनों बल्लेबाज शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से हैं।


बोल्ट ने कहा, एक गेंदबाजी ईकाई के रूप में हम उनके शीर्षक्रम को दबाव में रखना चाहते हैं ताकि मध्यक्रम भी दबाव में आए। यदि हम पहले दस ओवर में तीन विकेट ले सके तो बाकी टीम पर दबाव बन जाएगा।

पहले वनडे में आठ विकेट से मिली हार के बारे में उन्होंने कहा, हम खेल के हर विभाग में पिछड़ गए थे। हमें पता है कि गलती कहां हुई। बल्लेबाज अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरेंगे ताकि बड़ा स्कोर बना सके। मोहम्मद शमी ने पहले दो ओवरों में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो को आउट कर दिया था।

बोल्ट ने कहा, अतीत में हमें सलामी जोड़ी से अच्छी शुरूआत मिलती आई है। हमें पता है कि शुरुआती विकेट कितने अहम होते हैं। साझेदारियों में बल्लेबाजी करना जरूरी है और अच्छी शुरुआत मिलने से निचले क्रम पर बोझ नहीं पड़ता। उन्होंने स्वीकार किया कि मैकलीन पार्क पर पिच को भांपने में उनसे गलती हुई।

उन्होंने कहा, आप सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को लेकर उतरना चाहते हैं जो विकेट ले सकें। ईश सोढ़ी ने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्‍हें किसकी जगह उतारें। हम नेपियर में पिच का भी सही आकलन नहीं कर सके। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख