फवाद आलम के शतक से पाक को कराची टेस्ट में मिली द. अफ्रीका पर बढ़त

Webdunia
बुधवार, 27 जनवरी 2021 (19:38 IST)
कराची:फवाद आलम (109) के शानदार शतक से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को पहली पारी में आठ विकेट पर 308 रन बनाकर 88 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 220 रन बनाये थे।
 
पाकिस्तान ने चार विकेट मात्र 33 रन से आगे खेलना शुरू किया। अजहर अली ने पांच और फवाद आलम ने पांच रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। फवाद ने 245 गेंदों पर 109 रन की शानदार पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। अजहर अली ने 151 गेंदों पर 51 रन में चार चौके लगाए। आठवें नंबर के बल्लेबाज फहीम अशरफ ने 84 गेंदों पर 64 रन में नौ चौके लगाए। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 59 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 33 रन बनाये।
 
फवाद और अजहर अली ने सुबह स्कोर को आगे बढ़ाया और पांचवें विकेट के लिए 94 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। फवाद ने फिर रिजवान के साथ छठे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। फवाद ने अशरफ के साथ सातवें विकेट के लिए 102 रन जोड़कर टीम को बढ़त दिला दी।
 
फवाद अपना तीसरा शतक पूरा करने के बाद सातवें बल्लेबाज के रूप में 278 के स्कोर पर आउट हुए। स्टंप्स के समय हसन अली 11 और नौमान अली छह रन बनाकर क्रीज पर थे।दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबादा, एनरिच नोर्त्जे, लुंगी एनगिदी और केशव महराज ने 2-2 विकेट लिए।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख