बांग्लादेश के कप्तान ने पाकिस्तान पर अपनी पहली जीत आंदोलन में अपनी जान गंवाने वालो छात्र को समर्पित की

WD Sports Desk
सोमवार, 26 अगस्त 2024 (11:34 IST)
Bangladesh vs Pakistan 1st Test :  बांग्लादेश ने रविवार को बिना कोई विकेट खोए 30 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान पर अपनी पहली जीत हासिल की। इससे पहले, पाकिस्तान ने दोनों टीमों के बीच 13 में से 12 टेस्ट जीते थे, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था।
 
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो (Najmul Hossain Shanto) ने पाकिस्तान पर अपनी टीम की पहली टेस्ट जीत को देश की मौजूदा परिस्थितियों में ‘विशेष’ करार दिया।

<

We dedicate today's victory to those who lost their lives in the anti-discrimination student movement | Nazmul Hossain Shanto,
Captain, Bangladesh team | #BCB #Cricket #Bangladesh #PAKvBAN #WTC25 pic.twitter.com/d9P3ZZGXtL

— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 25, 2024 >
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 448/6 रन बनाकर पारी घोषित की, जबकि बांग्लादेश ने जवाब में 565 रन बनाए, जो पाकिस्तान के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर है।

बंगलादेश के गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में घुटने टेक दिए। मोहम्मद रिजवान (51) के अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज पिच अधिक देर तक नहीं टिक सका। पाकिस्तान की पूरी टीम दूसरी पारी में 146 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई।
 
सईम अयूब 1 रन ,बाबर आजम (22) और सऊद शकील 0 पर आउट हुए। बंगलादेश को पहली पारी के आधार पर 117 रनों की बढ़त मिली थी। पाकिस्तान के दूसरी पारी में 146 रन पर सिमटने के बाद बंगलादेश को 29 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 6.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 30 रन बनाकर हासिल कर लिया। जाकिर हसन (15) ओर शादमन इस्लाम (9) रन बनाकर नाबाद रहे।
 
पाकिस्तान पर 10 विकेट की जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में शंटो ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण जीत है क्योंकि पिछले महीने बांग्लादेश में हमारे लिए परिस्थितियां कठिन थी। वहां अब भी कुछ समस्याएं हैं, लेकिन बांग्लादेश में हम एक-दूसरे का समर्थन करते हैं और मुझे खुशी है कि इस जीत से उनके चेहरे पर थोड़ी मुस्कान आई है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं और हम दूसरे मैच में भी अपने लोगों को और अधिक खुशी देना चाहते हैं। यह हमारे लिए विशेष जीत थी, विशेषकर यह देखते हुए कि हमने यहां की गर्म परिस्थितियों और पिच के साथ कैसे तालमेल बिठाया।’’

 
शंटो ने कहा कि उन्हें अंतिम दिन मैच जीतने का भरोसा था क्योंकि पिच पर खेलना मुश्किल होता जा रहा था और उनकी टीम के पास कुछ अनुभवी स्पिनर और अच्छे तेज गेंदबाज थे।
<

Najmul Hasan Shanto said, "it was a very important win for us because of the difficult situation in Bangladesh. In Bangladesh we support each other and I am happy this win gives them a little bit of a smile on their faces". pic.twitter.com/TzVKiW5L9j

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 25, 2024 >
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शाकिब और मिराज ने आज परिस्थितियों को देखते हुए बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हम जानते थे कि 90 रन की बढ़त के साथ पाकिस्तान अंतिम दिन दबाव में होगा।’’ 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

Asian Champions Trophy में भारत ने द. कोरिया को दी 3-1 से मात (Video)

23 साल बाद इंग्लैंड से वनडे मैच जीतकर आयरलैंड ने रचा इतिहास

भारत के खिलाफ टेस्ट में इस एक बदलाव के साथ उतरेगी बंगलादेश की टीम

Diamond League Final में नीरज के भाले की दूरी और साबले की फिटनेस पर रहेंगी निगाहें

वनडे विश्व कप के आयोजन से भारतीय अर्थव्यवस्था को हुआ 11 हजार 637 करोड़ रुपए का मुनाफा

अगला लेख