Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय क्रिकेट टीम को मिला 420 रनों का मुश्किल लक्ष्य

हमें फॉलो करें भारतीय क्रिकेट टीम को मिला 420 रनों का मुश्किल लक्ष्य
, सोमवार, 8 फ़रवरी 2021 (16:09 IST)
चेन्नई। इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को यहां दूसरी पारी में 178 रन बनाकर भारत को 420 रन का लक्ष्य दिया। 
 
इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 241 रन की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने 40 जबकि ओली पोप ने 28 रन बनाए। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट हासिल किए। 
 
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 241 रन की बढ़त हासिल करने के बाद पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच तक दूसरी पारी में 1 विकेट पर 1 रन बनाया। लंच के समय डॉम सिब्ली और डैन लॉरेंस क्रीज पर डटे थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने अभी खाता नहीं खोला है।
 
भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने विकेट चटकाया। इंग्लैंड के पहली पारी के 578 रन के जवाब में भारत ने 337 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे जिससे भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर 241 रन पीछे रही लेकिन इंग्लैंड ने फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया।
 
भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 91, वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 85 जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से डॉम बेस ने चार जबकि जिमी एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और जैक लीच ने दो-दो विकेट चटकाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इशांत शर्मा 300 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने