Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बागपत में पत्‍नी और बेटी की हत्‍या कर थाने पहुंचा आरोपी, गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें बागपत में पत्‍नी और बेटी की हत्‍या कर थाने पहुंचा आरोपी, गिरफ्तार
, सोमवार, 8 फ़रवरी 2021 (15:43 IST)
बागपत (उप्र)। उत्तरप्रदेश में बागपत के जिला मुख्‍यालय की कोतवाली क्षेत्र के गायत्रीपुरम मोहल्ले में एक व्यक्ति ने सोमवार को अपनी गर्भवती पत्नी और बेटी की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी और वारदात के बाद खुद ही कोतवाली पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी।
ALSO READ: यूपी में 10 साल की बच्ची की हत्या, परिजनों ने जताई बलात्कार की आशंका
इलाके के पुलिस उपाधीक्षक एमएस रावत ने बताया कि बागपत के गायत्रीपुरम मोहल्ला निवासी गुलफाम (30) बाल काटने का कार्य करता है। गुलफाम कैंसर से जूझ रहा है। गुलफाम और उसकी पत्नी मुस्कान के बीच सोमवार सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। विवाद बढ़ा तो गुलफाम ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और इसके बाद दूसरे कमरे में सो रही 4 वर्षीय बेटी आयत की भी गला दबाकर हत्या कर दी। रावत के मुताबिक वारदात के बाद आरोपी कोतवाली पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। आरोपी की यह तीसरी पत्‍नी थी। उपाधीक्षक के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में आज से शुरू हुआ फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन, भोपाल कलेक्टर, डीआईजी ने सबसे पहले लगवाई वैक्सीन