BCCI के नए 'कप्तान' सौरव गांगुली ने धोनी पर दिया बड़ा बयान, गिनाईं 5 प्राथमिकताएं

Webdunia
बुधवार, 23 अक्टूबर 2019 (15:26 IST)
मुंबई। नवनियुक्त बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बुधवार को भ्रष्टाचार मुक्त कार्यकाल का वादा किया और कहा कि वह उसी तरह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट संस्था की अगुआई करेंगे, जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी की थी। गांगुली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बारे में पूछने पर कहा कि चैम्पियंस इतनी जल्दी समापन नहीं करते।
 
ALSO READ: BCCI में मंत्रियों के रिश्तेदारों की ताजपोशी, अमित शाह के बेटे जय बने सचिव, अनुराग के भाई अरुण नए कोषाध्यक्ष
 
1. विश्वसनीयता : गांगुली ने यहां आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष के तौर पर पद संभालते हुए मीडिया से कहा कि विश्वसनीयता और भ्रष्टाचारमुक्त कार्यकाल से कोई समझौता नहीं। मैंने जिस तरह से भारतीय टीम का नेतृत्व किया, उसी तरह से बीसीसीआई का पद संभालूंगा। वह यहां 39वें बीसीसीआई अध्यक्ष बने। उन्हें निर्विरोध चुना गया।
 
ALSO READ: दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड BCCI के 39वें अध्यक्ष बने सौरव गांगुली, खत्म हुआ COA का 22 माह का कार्यकाल
 
2. विराट से होगी मुलाकात : गांगुली ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि वह गुरुवार को मौजूदा कप्तान विराट कोहली से मुलाकात करेंगे। कोहली से बात करने के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा कि विराट कोहली भारतीय क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और हम उन्हें सुनेंगे।
 
उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के प्रति सम्मान होगा और राय भी होगी। उन्होंने कहा कि मैं कल (गुरुवार) विराट कोहली से बात करूंगा, हम उन्हें हरसंभव तरीके से समर्थन करेंगे, वह जो भी चाहते हों।
 
3. हर किसी का होगा सम्मान : पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर चल रहीं अटकलों के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा कि चैम्पियंस इतनी जल्दी समापन नहीं करते। जब तक मैं हूं, हर किसी का सम्मान होगा।
 
4. 5 स्थानों पर टेस्ट : 5 स्थानों पर टेस्ट मैच आयोजित करने संबंधी विराट के बयान पर गांगुली ने कहा कि हम काफी टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं और हमारे पास कई मैदान हैं। हम कोहली के साथ बैठेंगे और उनसे जानेंगे कि वे इस मामले में क्या चाहते हैं?
 
5. रणजी क्रिकेटरों का ख्याल : दादा ने कहा कि पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट मैच दोगुने हो गए हैं। हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट प्रतिस्पर्धी बना रहे। रणजी क्रिकेटरों की देखभाल करना भी सुनिश्चित करना होगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में शामिल हुआ यह खतरनाक कंगारू गेंदबाज

बॉस टॉक्सिक है, IPL मीम पर LSG के मालिक संजीव गोयनका को टॉक्सिक कहने पर भाई हर्ष ने किया कमेंट

IPL Mega Auction में भाग नहीं लेने पर स्टोक्स ने कहा, इंग्लैंड की तरफ से करियर लंबा खींचना चाहता हूं

ICC Test Rankings में बुमराह नंबर 1 तो जायसवाल नंबर 2, विराट ने भी लगाई छलांग

10 साल बाद आज उस ही मैदान पर उतरे सीन अबॉट, आंखे हुई नम

अगला लेख