कोलकाता में खेलेंगे गंभीर, शिखर बेंच पर!

Webdunia
गुरुवार, 29 सितम्बर 2016 (07:56 IST)
नई दिल्ली। आश्चर्यजनक रूप से दो साल के अंतराल के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले बाएं हाथ के ओपनर गौतम गंभीर न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में 30 सितंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में क्या अंतिम एकादश में जगह बना पाएंगे और क्या शिखर धवन को बेंच पर बैठना पड़ेगा, यह इस समय भारतीय क्रिकेट में यक्ष प्रश्न है।
          
गंभीर को ओपनर लोकेश राहुल के चोटिल होने के कारण तीन मैचों की सीरीज के शेष दो टेस्टों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। गंभीर को जिस तरह टीम में लिया गया है उससे यह तो साफ होता है कि उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। 
         
कोलकाता गंभीर की आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स का घरेलू मैदान भी है और  टीम के मालिक शाहरूख खान ने गंभीर की वापसी का स्वागत किया है। गंभीर ने नाइटराइडर्स को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाया है और उन्हें अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन में काफी समर्थन मिल सकता है।
         
न्यूजीलैंड के खिलाफ जब सीरीज के लिए टीम चुनी गई थी तो उस समय चयनकर्ताओं ने गंभीर को कोई प्राथमिकता नहीं दी थी लेकिन टीम में तीसरे ओपनर शिखर धवन के रहते जिस तरह गंभीर को टीम में वापिस लाया गया है वह इस बात का प्रबल संकेत देता है कि दिल्ली का यह बल्लेबाज एक बार फिर भारतीय जर्सी में मैदान में नजर आ सकता है।
          
यह भी दिलचस्प है कि गंभीर और शिखर दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दोनों दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी दिल्ली के ही हैं और यह भी दिलचस्प होगा कि विराट इन दोनों ओपनरों में से किस पर अपनी मुहर लगाते हैं। (एजेंसी)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख