गंभीर का शतक, प्रथम श्रेणी में 14,000 रन पूरे

Webdunia
शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016 (18:11 IST)
मोहाली। कप्तान गौतम गंभीर (147) के शानदार शतक से दिल्ली ने ओडिशा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को 7 विकेट पर 351 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
दिल्ली के पास अब 114 रन की बढ़त हो गई है और उसके 3 विकेट बाकी हैं। कप्तान गंभीर ने शानदार पारी खेलते हुए 232 गेंदों पर 147 रन में 18 चौके लगाए और वे 5वें बल्लेबाज के रूप में 274 रन के स्कोर पर आउट हुए। गंभीर का प्रथम श्रेणी करियर का यह 39वां शतक था और इसके साथ ही उन्होंने प्रथम श्रेणी में 14 हजार रन भी पूरे कर लिए।
 
दिल्ली ने सुबह बिना कोई विकेट खोए 43 रन से आगे खेलना शुरू किया। गंभीर ने 26 और उन्मुक्त चंद ने 13 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। उन्मुक्त अपने स्कोर में 6 रन का इजाफा कर 19 रन बनाकर आउट हो गए। गंभीर ने पहले विकेट के लिए उन्मुक्त के साथ 57 रन, दूसरे विकेट के लिए ध्रुव शौरी (29) के साथ 71 रन और विकेटकीपर ऋषभ पंत (60) के साथ चौथे विकेट के लिए 114 रन जोड़कर दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
 
गंभीर चायकाल के बाद गोविंद पोद्दार का शिकार बने। गंभीर के आउट होने के बाद वरुण सूद भी जल्दी ही चलते बने लेकिन मिलिंद कुमार (नाबाद 39) और सुमीत नरवाल (35) ने 7वें विकेट के लिए 56 रन जोड़कर दिल्ली को दिन की समाप्ति तक ड्राइवर सीट पर पहुंचा दिया। 
 
इस सत्र में तिहरा शतक बना चुके युवा विकेटकीपर पंत ने 56 गेंदों पर 60 रन में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। मिलिंद ने 97 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्का तथा नरवाल ने 30 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्का लगाया। ओडिशा के लिए धीरज सिंह ने 61 रन पर 3 विकेट, पोद्दार ने 65 रन पर 2 विकेट और सूर्यकांत प्रधान ने 84 रन पर 2 विकेट लिए। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

23 रन बनाकर आउट हुए वैभव, जापान के खिलाफ भी बल्ला खामोश (Video)

अपने जन्मदिन पर विंडीज टेस्ट कप्तान ब्रैथवेट ने तोड़ा सोबर्स का यह रिकॉर्ड

ICC के सबसे युवा प्रमुख बने जय शाह, पहली चुनौती चैंपियन्स ट्रॉफी

868 दिनों बाद मिली PV सिंधू को खिताबी जीत, संन्यास पर यह कहा (Video)

अभ्यास मैच से पता चल गया BGT में कप्तान देगा ओपनिंग का बलिदान

अगला लेख