Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रोहित और विराट के जाने के बाद कोच गंभीर को सता रहा है इस बात का डर

रोहित और विराट के बिना कठिन होगा लेकिन दूसरों के लिये यह मौका : गंभीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gautam Gambhir
, शुक्रवार, 23 मई 2025 (15:58 IST)
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने स्वीकार किया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी टीम के लिये बड़ी चुनौती होगी लेकिन कहा कि टेस्ट क्रिकेट से उनके संन्यास ने दूसरे खिलाड़ियों के लिये आगे बढकर जिम्मेदारी लेने का मौका बनाया है।रोहित और विराट ने एक सप्ताह के भीतर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया । दोनों ने अगले महीने पांच टेस्ट के इंग्लैंड दौरे से पहले यह घोषणा की।

गंभीर ने CNN News 18 से कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि आप कब खेलना शुरू करते हैं और कब खत्म करना चाहते हैं, यह व्यक्तिगत फैसला है । किसी और को हक नहीं है। कोच हो, चयनकर्ता या देश में कोई और , क्या किसी को किसी को भी यह बताने का अधिकार है कि उसे कब संन्यास लेना है और कब नहीं। यह खुद का फैसला होता है।’’

दोनों के जाने के बाद भारत को नये टेस्ट कप्तान की जरूरत भी होगी और गंभीर ने स्वीकार किया कि इन दोनों की जगह लेना आसान नहीं होगा।
उन्होंने कहा ,‘‘ हम अपने दो सबसे सीनियर अनुभवी खिलाड़ियों के बिना जायेंगे। कई बार मुझे लगता है कि यह दूसरे खिलाड़ियों के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका भी है।’’
webdunia

गंभीर ने चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत से इसकी तुलना की जो जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में मिली थी।उन्होंने कहा ,‘‘ यह कठिन होगा लेकिन ऐसे खिलाड़ी होंगे जो जिम्मेदारी लेने को तैयार होंगे। यह सवाल मुझे चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भी पूछा गया था।’’

गंभीर ने कहा ,‘‘ जब जसप्रीत बुमराह नहीं था तब भी मैने यही बात कही थी। किसी के नहीं होने से दूसरे खिलाड़ी को कुछ खास करने का मौका मिलता है। उम्मीद है कि ऐसे खिलाड़ी होंगे जो इस मौके का इंतजार कर रहे होंगे।’’

विराट और रोहित एक दिवसीय क्रिकेट खेलते रहेंगे। यह पूछने पर कि क्या दोनों 2027 वनडे विश्व कप की टीम में होंगे, गंभीर ने कहा ,‘‘ अभी उसमें काफी समय है। उससे पहले टी20 विश्व कप होना है। यह बड़ा टूर्नामेंट है जो फरवरी मार्च में भारत में होगा। अभी पूरा फोकस उसी पर है।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

15 साल, 118 टेस्ट, श्रीलंका के दिग्गज एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का किया ऐलान