गौतम गंभीर शतक से चूके, लेकिन पेश किया दावा

Webdunia
रविवार, 11 सितम्बर 2016 (00:17 IST)
ग्रेटर नोएडा। कप्तान गौतम गंभीर लगातार दूसरे मैच में शतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने 94 रन की शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम में चयन के लिए अपना दावा पेश कर दिया। गंभीर की इस बेहतरीन पारी के दम पर इंडिया ब्लू ने इंडिया रेड के खिलाफ दुलीप ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन शनिवार को दूसरे सत्र तक दो विकेट पर 211 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
              
34 वर्षीय गंभीर ने 145 गेंदों पर 94 रन की शानदार पारी में आठ चौके लगाए। गंभीर ने मयंक अग्रवाल (57) के साथ पहले विकेट के लिए 37.1 ओवर में 144 रन की जोरदार साझेदारी की। गंभीर ने पिछली तीन पारियों में 90, 59 और 77 के स्कोर बनाए। उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अपना दावा पेश किया है।
 
दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाज गंभीर ने यह पारी ऐसे समय खेली है जब सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्टों की घरेलू सीरीज के लिए मुम्बई में भारतीय टीम का चयन होना है। गंभीर ने भारत के लिए कुल 56 टेस्ट खेले हैं और उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2014 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
               
25 वर्षीय ओपनर मयंक अग्रवाल ने भी अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला बरकरार रखते हुए 107 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 57 रन बनाए। मयंक ने अपनी पिछली तीन पारियों में 161, 58 और 92 रन बनाए। मयंक को ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने शिखर धवन के हाथों कैच कराया जबकि गंभीर को युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बोल्ड किया।
              
दूसरे सत्र की समाप्ति पर चेतेश्वर पुजारा 61 गेंदों में चार चौकों की मदद से 34 रन और फाइनल के लिए इंडिया ब्लू टीम में शामिल किए गए रोहित शर्मा 30 गेंदों में दो चौकों के सहारे 14 रन बनाकर क्रीज पर थे।
                
इंडिया रेड के कप्तान युवराज सिंह ने अब तक सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन सफलता बिन्नी और कुलदीप को ही मिली। बिन्नी ने 21 रन पर एक विकेट और कुलदीप ने 60 रन पर एक विकेट लिया। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

वर्ष हॉकी : लगातार दूसरा ओलंपिक पदक, श्रीजेश, हॉकी इंडिया लीग रहे बीते साल सुर्खियों में

अनमाेलप्रीत बने सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज (Video Highlights)

मुश्किल में फंसे रोबिन उथप्पा, लाखों की धोखाधड़ी मामले में जारी हुआ अरेस्ट वारेंट

मशहूर रेसलर रे मिस्टीरियो सीनियर का निधन, खेल जगत में शोक का माहौल

ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होने पर टूट चुके हैं मैकस्वीनी, बुमराह ने किया था 4 बार आउट

अगला लेख