गंभीर की जगह हिम्मतसिंह खेल सकते हैं रणजी मैच

Webdunia
गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (19:25 IST)
नई दिल्ली। बाएं हाथ के धुरंधर ओपनर गौतम गंभीर को यदि भारतीय टीम से रिलीज नहीं किया जाता है तो दिल्ली की रणजी टीम में उनकी जगह प्रतिभाशाली बल्लेबाज हिम्मतसिंह लेंगे।
   
    
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) ने गुरुवार को जारी एक बयान में टीम की घोषणा करते हुए बताया कि यदि गंभीर को भारतीय टीम से रिलीज नहीं किया जाता है तो उनकी जगह हिम्मत को दिल्ली रणजी टीम में शामिल किया जाएगा।
        
गंभीर इस समय इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। गंभीर राजकोट में पहले टेस्ट में खेले थे लेकिन विशाखापट्‍टनम में दूसरे टेस्ट में उन्हें अंतिम एकादश से बाहर कर उनकी जगह लोकेश राहुल को शामिल किया गया है।
         
दिल्ली रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी में है और उसने इस सत्र में पांच मैचों में एक जीता है, एक हारा है और तीन ड्रा खेले हैं। दिल्ली 12 अंकों के साथ ग्रुप बी की तालिका में चौथे स्थान पर है। ओड़िशा और राजस्थान के 12-12 अंक हैं। इस ग्रुप में कर्नाटक (29) पहले, झारखंड (26) दूसरे और महाराष्ट्र (14) तीसरे स्थान पर है। 
         
डीडीसीए की सीनियर चयन समिति की बैठक में 16 सदस्ईय टीम का चयन किया गया। बैठक में चयनकर्ता निखिल चोपड़ा, अतुल वासन और राबिन सिंह जूनियर, कोच भास्कर पिल्लै, कप्तान उन्मुक्त चंद और सह संयोजक सिद्धार्थ एस सिंह शामिल हुए। 
 
टीम इस प्रकार है : गौतम गंभीर, उन्मुक्त चंद, शिखर धवन, ध्रुव शौरी, मिलिंद कुमार, नीतीश राणा, रिषभ पंत, मनन शर्मा, प्रदीप सांगवान, नवदीप सैनी, सुमित नरवाल, विकास टोकस, सार्थक रंजन, पुलकित नारंग, वरूण सूद और इशांत शर्मा। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख