गौतम गंभीर उतरे सलमान खान के खिलाफ!

Webdunia
मंगलवार, 26 अप्रैल 2016 (15:20 IST)
मुंबई। रियो ओलंपिक में 'गुडविल एम्बेसेडर' को लेकर मचे बवाल के बीच कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने भी माना है कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बजाय किसी खिलाड़ी को यदि इस काम के लिए चुना जाता तो बेहतर होता। 
गुडविल एम्बेसेडर के सवाल पर गंभीर ने साफ शब्दों में अपनी बात रखते हुए कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) यदि किसी खिलाड़ी को चुनता तो बेहतर होता। उन्होंने कहा, 'इस देश में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। मुझे खुशी होती कि यदि अभिनव बिंद्रा या किसी ऐसे ही व्यक्ति को गुडविल एम्बेसेडर बनाया जाता, जिसने खेलों के लिए अपना योगदान दिया है।
 
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर बिंद्रा को इस पद के लिए चुनता क्योंकि वह देश के एकमात्र ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं। मैंने सुना है कि किसी ने कहा है कि खिलाड़ियों को प्रचार की जरूरत होती है या उन्हें लोकप्रिय बनाने के लिए बॉलीवुड की जरूरत होती है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता कि खिलाड़ियों को लोकप्रियता के लिए बॉलीवुड की जरूरत है।
 
गंभीर ने कहा, खिलाड़ियों पर फिल्म बनाने से उन्हें कोई रोमांच नहीं मिलता है। खिलाड़ी अपना काम देश के लिए करते हैं क्योंकि यही वे करना चाहते हैं। गौरतलब है कि उड़नसिख नाम से मशहूर मिल्खा सिंह पर आधारित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' और महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम पर आधारित फिल्म 'मैरीकॉम' ने काफी सुर्खियां बटोरी और ये फिल्में काफी सफल भी रहीं।
 
वहीं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन और भारतीय वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भी जल्द ही फिल्में बॉक्स आफिस पर दस्तक देने जा रही हैं और खिलाड़ियों के जीवन पर आधारित फिल्मों का एक नया चलन ही बॉलीवुड में काफी लोकप्रिय होता जा रहा है।
 
सलमान को रियो ओलंपिक के लिए भारतीय दल का गुडविल एम्बेसेडर बनाए जाने के बाद से खेल जगत भी इस मसले पर बंटा नज़र आ रहा है। आईओए के इस निर्णय का पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने पुरजोर विरोध किया है। वहीं मिल्खा सिंह ने भी इस पर विरोध जताया है। हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर इसके समर्थन में खड़े हैं। (वार्ता)
 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख