गावस्कर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप की अदला बदली का प्रस्ताव रखा

Webdunia
मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (18:16 IST)
नई दिल्ली। सुनील गावस्कर ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले थमने की स्थिति में भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 विश्व कप की अदला बदली कर सकता है और 2021 की जगह इस साल इस टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है। 
 
कोविड-19 के कारण दुनिया भर में खेल प्रतियोगितांए ठप्प पड़ी हैं और इससे ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले 2020 टी20 विश्व कप पर भी संशय के बादल छा गए हैं। भारत को 2021 में टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी है। 
 
गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘जैसा कि हम सभी को पता है ऑस्ट्रेलिया ने 30 सितंबर तक देश में विदेशियों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है। टूर्नामेंट अक्टूबर के मध्य में शुरू होगा इसलिए फिलहाल इसका आयोजन मुश्किल लगता है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘अगले साल टी20 विश्व कप भारत में होना है। अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया समझौता करते हैं और भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या थम जाती है तो वे टूर्नामेंट की अदला बदली कर सकते हैं। यह भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है और ऑस्ट्रेलिया में अगले साल लगभग इसी समय।’ 
 
आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है लेकिन इसके सितंबर में आयोजन की संभावना है। गावस्कर ने कहा, ‘अगर ऐसा होता है तो टी20 विश्व कप के ठीक पहले आईपीएल का आयोजन हो सकता है जिससे कि खिलाड़ियों को पर्याप्त अभ्यास मिल जाए। 
 
इसके बाद आप नवंबर में टी20 विश्व कप और दिसंबर में यूएई में एशिया कप का आयोजन कर सकते हो। दिसंबर यूएई में टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए काफी बेहतर समय है।’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख