क्रिकेट एक फिल्म तो 'शोले' हैं गावस्कर : सहवाग

Webdunia
सोमवार, 11 जुलाई 2016 (08:29 IST)
नई दिल्ली। भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने लीजेंड क्रिकेटर सुनील गावस्कर के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए उन्हें फिल्म 'शोले' के नाम से संबोधित किया है।

दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर रविवार को 67 साल के हो गए। इस मौके पर उन्हें देश-विदेश से क्रिकेट जगत के दिग्गजों समेत कई बड़ी हस्तियों ने बधाई दी। कई क्रिकेटरों ने उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी जमकर तारीफ की।
 
सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, 'गावस्कर ने हेलमेट के बिना जो कुछ किया, मौजूदा समय में पूरे उपकरणों के साथ उतरने पर भी किसी क्रिकेटर के लिए वैसा करना मुश्किल है। अगर क्रिकेट एक 'फिल्म' है तो सुनील गावस्कर उसके 'शोले' हैं।' 37 वर्षीय सहवाग ने कहा, 'सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक सन्नी पाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको लंबी और स्वस्थ जिंदगी के लिए शुभकामनाएं।' 
 
'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी गावस्कर को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'महान सुनील गावस्कर को जन्मदिन की शुभकामनाएं। सालों तक मुझे प्रेरित करने के लिए आपका आभार।' उन्होंने गावस्कर के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की।
 
टीम इंडिया के नवनियुक्त कोच और पूर्व भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले ने कहा, 'सुनील भाई को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान के आशीर्वाद से आप पर हमेशा बने रहें।' भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया, 'महान खिलाड़ी, भारत की जिब्राल्टर की चट्टान, सुनील गावस्कर को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।'
        
स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, 'हैप्पी बर्थडे सन्नी सर। आपकी जिंदगी में खुशियां बरकरार रहें।' मनोज तिवारी ने भी गावस्कर को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।(वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख