भारत से अच्छे तेज गेंदबाजों के आने से खुश हूं : मैकग्राथ

Webdunia
शुक्रवार, 9 जून 2017 (14:34 IST)
चेन्नई। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्राथ ने कहा कि यह देखकर अच्छा लगता है कि अमूमन धीमी गति के गेंदबाजों पर निर्भर रहने वाले भारत से अच्छे तेज गेंदबाज उभर रहे हैं। 
 
मैकग्राथ ने कहा कि भारत से कई तेज गेंदबाजों का उभरना शानदार है। भारत में तेज गेंदबाज होना दुनिया का सबसे मुश्किल काम है। यहां के विकेट स्पिन और बल्लेबाजी के अनुकूल होते हैं। किसी को भी गेंदबाज विशेषकर तेज गेंदबाज बनने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी होती है। कई गेंदबाजों को 140 किमी या इससे अधिक रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देखकर अच्छा लगता है।
 
एमआरएफ पेस फाउंडेशन में निदेशक मैकग्राथ यहां प्रशिक्षु गेंदबाजों को गुर सिखाने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे तेज गेंदबाजों का उभरना भारत के लिए अच्छा है। 
 
मैकग्राथ ने कहा कि वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उमेश यादव अभी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वह अच्छी गति से गेंदबाजी करता है और विकेट भी लेता है। भुवनेश्वर अपने खेल को अच्छी तरह से समझता है और सही क्षेत्र में गेंद करता तथा अच्छी तेजी से गेंद को स्विंग कराता है।
 
उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह के साथ हमने थोड़ा काम किया है। उसका एक्शन अलग हटकर है और वह एक अनूठा गेंदबाज है। उसने सीमित ओवरों के मैचों टी-20 और वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह डेथ ओवरों का उपयोगी गेंदबाज है। वह डेथ ओवरों में जिस तरह से गेंदबाजी करता है उसे देखते हुए कह सकते है कि वह बहुत बुद्धिमानी से गेंदबाजी करता है। मैं उससे प्रभावित हूं और वह बेहतर बन सकता है।
 
मैकग्राथ ने कहा कि अगर बुमराह को टेस्ट मैचों में मौका मिलता है तो वह अच्छा प्रदर्शन कर सकता है, नि:संदेह वह कर सकता है। वह यार्कर बहुत अच्छी तरह से करता है। वह बहुत अच्छी तरह से धीमी गेंद करता है। ये चीजें छोटे प्रारूप के लिए अच्छी हैं। लंबी अवधि के प्रारूप में दबाव बनाना और नियंत्रण बनाए रखना महत्वपूर्ण होता है। अगर आप एक प्रारूप में सफल हो तो दूसरे में भी हो सकते हो। वह काफी अच्छा है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख