लाबरूई बने श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष

Webdunia
मंगलवार, 19 सितम्बर 2017 (18:04 IST)
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मंगलवार को पूर्व टेस्ट गेंदबाज़ ग्रीम लाबरूई को नवनिर्मित पांच सदस्यीय चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है। इससे पहले जुलाई में भी श्रीलंकाई टीम को पहली बार वनडे में जिम्बाब्वे से शर्मनाक शिकस्त मिली थी।
        
पूर्व चयनकर्ता सनत जयसूर्या ने गत माह भारत के हाथों श्रीलंकाई टीम के तीन टेस्ट, पांच वनडे और एकमात्र ट्वंटी 20 में 0-9 के शर्मनाक सफाए के बाद बतौर प्रमुख चयनकर्ता अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले जुलाई में भी श्रीलंकाई टीम को पहली बार वनडे में जिम्बाब्वे से शर्मनाक शिकस्त मिली थी, जिसके बाद कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने भी पद छोड़ दिया था।
       
एसएलसी ने अपने बयान में कहा, नई चयन समिति अगले सप्ताह के शुरू में पाकिस्तान के खिलाफ यूएई दौरे के लिए टेस्ट टीम का चयन करेगी जो उनका पहला टीम चयन होगा। 53 वर्षीय लाबरूई ने श्रीलंका के लिए 1986 से 1992 के बीच 44 वनडे और नौ टेस्ट खेले थे। 
 
चयनकर्ता समिति में अध्यक्ष लाबरूई के अलावा गामिनी विक्रमसिंघे, जेरिल वोटरेज़, साजित फर्नांडो और असाका गुरूसिन्हा शामिल हैं। असाका क्रिकेट मैनेजर भी हैं। श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान के साथ दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए रविवार को यूएई रवाना होगी। सीरीज़ का आखिरी मैच लाहौर में होगा। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख