ग्रीम स्मिथ बोले, हमारे खिलाड़ी आईपीएल बायो बबल में सुरक्षित महसूस कर रहे थे

Webdunia
शुक्रवार, 7 मई 2021 (12:26 IST)
जोहानिसबर्ग। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग ले रहा उनका कोई भी खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा तैयार किए गए जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में असुरक्षित महसूस नहीं कर रहा था। बायो बबल में कोविड-19 के कई मामले पाए जाने के बाद आईपीएल को 4 मई को स्थगित कर दिया गया था। इस लीग में भाग लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के सभी 11 खिलाड़ी जोहानिसबर्ग रवाना हो चुके हैं।

ALSO READ: वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का कोरोनावायरस से निधन
 
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान स्मिथ ने कहा कि हम किसी भी तरह से कोई फैसला नहीं सुना सकते हैं। खिलाड़ियों से बात की, वे वहां सुरक्षित महसूस कर रहे थे। उनका कहना था कि भारत में जैव सुरक्षित वातावरण का अनुभव वास्तव में बहुत अच्छा रहा। वे किसी भी समय जोखिम महसूस नहीं कर रहे थे। लेकिन ऐसी ही प्रकृति कोविड से जुड़ी है। 
 
भारत में अभी प्रतिदिन 4 लाख से अधिक मामले आ रहे हैं तथा हर दिन 4000 से अधिक लोगों की मौत हो रही है। स्मिथ ने कहा कि महामारी के दौरान जोखिम हमेशा बना रहता है और आयोजकों को दोष नहीं दिया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि कई बार आप जो चाहते हो वे आप नहीं कर सकते हो। बायो बबल को कभी पूर्ण सुरक्षित नहीं कहा जा सकता है। जब आपके देश में कोविड का प्रकोप हो तो जोखिम हमेशा बना रहता है। दुर्भाग्य से यह जब बायो बबल में घुसता है तो फिर क्या होगा यह भविष्यवाणी करना मुश्किल हो जाता है।

ALSO READ: मदद के लिए फिर आगे आए आदित्य चोपड़ा, फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी कामगारों को देंगे 5 हजार रुपए और राशन
 
स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की सुरक्षित वापसी के लिए बीसीसीआई के प्रयासों की भी सराहना की।दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी शुक्रवार को स्वदेश लौट गए और अभी अपने घरों में क्वारंटाइन पर हैं। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने जिस तरह से खिलाड़ियों की देखभाल की वे अनुकरणीय है। हमारे खिलाड़ियों के लिए थोड़ा आसान था क्योंकि हमारी सीमाएं बंद नहीं थी और उनके लिए व्यावसायिक उड़ान उपलब्ध थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख