गार्डनर के ऑलराउंड परफॉरमेंस और प्रिया के 3 विकेट से गुजरात जाइंटस की शानदार जीत

WD Sports Desk
सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (11:20 IST)
Gujarat Giants vs UP Warriors :  कप्तान एशले गार्डनर के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर गुजरात जाइंट्स ने महिला प्रीमियर लीग में रविवार को यूपी वारियर्स को छह विकेट से हरा दिया। गार्डनर ने 39 रन देकर दो विकेट लिये और उसके बाद 32 गेंद में 52 रन बनाए। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है जिसके दम पर गुजरात ने तीसरे सत्र में पहली जीत दर्ज की। उसे पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने हराया था।
 
पहले गेंदबाजी करते हुए युवा स्पिनर प्रिया मिश्रा के तीन विकेट की मदद से गुजरात जाइंट्स ने यूपी वारियर्स को नौ विकेट पर 143 रन पर रोक दिया। मिश्रा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए। कप्तान ने 39 रन देकर और डिएंड्रा डोटिन ने 34 रन देकर दो दो विकेट चटकाए। केशवी गौतम को एक विकेट मिला।
 
जीत के लिये 144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने दो विकेट 22 रन पर गंवा दिए थे। यूपी वारियर्स ने दोनों छोर से स्पिनरों को गेंद सौंपी और गुजरात की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और डी हेमलता सस्ते में आउट हो गई। इसके बाद गार्डनर ने लौरा वोल्वार्ट (22) के साथ 42 गेंद में 55 रन की साझेदारी की।

<

Skipper Ashleigh Gardner starred with both bat and ball, leading Gujarat Giants to a comprehensive six-wicket win over UP Warriorz in their Women's Premier League match. pic.twitter.com/KDCslrckSZ

— The Brief (@thebriefworld) February 16, 2025 >
गार्डनर ने क्रांति गौड़ को दो चौके लगाकर दबाव हटाया। इसके बाद साइमा ठाकोर को दो छक्के लगाये। वोल्वार्ट ने भी एक छक्का जड़ा और उस ओवर में 20 रन बने। गार्डनर ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। वह 12वें ओवर में ताहलिया मैकग्रा का शिकार हुई।
 
इसके बाद हरलीन देयोल (34) और डोटिन (33) ने दो ओवर बाकी रहते गुजरात को जीत तक पहुंचाया।
 
इससे पहले यूपी वारियर्स के लिये कप्तान दीप्ति शर्मा ने 27 गेंद में 39 रन बनाए जबकि उमा छेत्री ने 24 और श्वेता सहरावत ने 16 रन का योगदान दिया। अलाना किंग (19) और साइमा ठाकोर ( 15) ने 13 गेंद में 26 रन बनाये।

<

The MVP of Gujarat Giants - Captain Ashleigh Gardner #Cricket #GG #WPL #Sportskeeda pic.twitter.com/17Jkyzvdwm

— Sportskeeda (@Sportskeeda) February 17, 2025 >
किरण नवगिरे और वृंदा दिनेश ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन डोटिन और गार्डनर ने उन्हें सस्ते में आउट कर दिया। तीसरे ओवर में यूपी वारियर्स का स्कोर दो विकेट पर 22 रन था। नवगिरे को डोटिन ने पगबाधा आउट किया जबकि दिनेश को गार्डनर ने बोल्ड किया।
 
छेत्री और दीप्ति ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने काफी किफायती गेंदबाजी की। पावरप्ले में स्कोर दो विकेट पर 41 रन था। इनकी 43 गेंद में 50 रन की साझेदारी को डोटिन ने तोड़ा जब उन्होंने छेत्री को आउट किया।
 
इसके बाद मिश्रा ने तीन गेंद में दो विकेट लिए। उन्होंने आस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्रा और ग्रेस हैरिस को पवेलियन भेजा। यूपी का स्कोर 11वें ओवर में पांच विकेट पर 78 रन था।
 
सहरावत और दीप्ति ने वापसी की कोशिश की लेकिन गार्डनर ने शानदार कैच लपककर दीप्ति को पवेलियन भेजा।  (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख